Leo Weekly Horoscope: सिंह राशि वालों को इस सप्ताह काम से काम रखना होगा, समाज को लेकर क्या करें, जानें
Leo Weekly Horoscope: सिंह राशि वालों के लिए ये सप्ताह (6 से 12 दिसंबर 2021) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Leo Weekly Horoscope: यदि आप इस सप्ताह की शुरुआत मन को प्रसन्न रखते हुए करते हो तो पूरे सप्ताह मानसिक रूप से शांति का अनुभव करते रहेंगे. मन को ऊर्जावान बनाए रखने के लिए जिससे आपको बात करना अच्छा लगता है उससे कुछ पल बात करें, आपको अच्छा लगेगा. यदि कहीं घूमने जाने का सोच रहे हैं तो प्लान कर सकते हैं. इस समय कहीं घूमने जाना आपको घर का वातावरण को प्रफुल्लित रखने में भी मदद करेगा. कोई भी डिसीजन बहुत सोच समझकर लेना ही समझदारी होगी अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह ऑफिस में कार्यरत लोगों को बिना मेहनत के कुछ भी मिलना असंभव ही है. अपना काम मन लगाकर करें, बेकार के कामों में मन लगाना, बातचीत करना और व्यर्थ में समय बर्बाद करना समझदारी नहीं है. केवल अपने में कंसंट्रेशन ही अच्छे परिणाम दिला सकता है. जिन विद्यार्थियों की परीक्षा निकट आ रही है, उन्हें कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी. भाग्य आपके साथ है. आपकी मेहनत और लगन रंग ला सकती है और आपका भाग्य बदल सकती है क्योंकि मेहनत ही सफलता की कुंजी है.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह आपको शांत रहना चाहिए क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य के लिए हितकर है. अगर किसी बात पर क्रोध आए तो कोशिश करें कि क्रोध रूपी ऊर्जा ज्यादा बढ़े नहीं वरना यह आपको ब्लड प्रेशर की बीमारी दे सकती है. जोड़ो और हड्डियों के दर्द आपको परेशानी में डाल सकता है. इसको लेकर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए साथ ही अपने खानपान में हड्डियों को मजबूत करने वाले पोषक तत्वों को शामिल करें. चलते समय ध्यान रखें चोट चपेट लगने की आशंका बनी है. वाहन चलाते समय या यात्रा करते समय भी सचेत रहना होगा.
परिवार एवं समाज- यह सप्ताह माता पक्ष से लाभ प्राप्त करने का है, उन लोगों, जो आपसे बड़े हैं और यदि एस सप्ताह उनका जन्मदिन है जैसे नाना-नानी, मामा, मौसी से उपहार मिल सकते हैं. मां का स्वास्थ्य सही रहे इसका ध्यान रखने की आवश्यकता है. मित्र या रिश्तेदारों से मिलना हो सकता है. यदि आपका कोई मित्र या संबंधी राजनीति के क्षेत्र से जुड़ा है तो उसका साथ दें, यदि वह कई बार आपसे समय मांग रहा हो तो उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें. समाज सेवा करने का मौका मिले तो आगे बढ़कर करें. मानसिक खुशी मिलेगी. आपके द्वारा किया गया थोड़ा सा सहयोग किसी की जिंदगी में कोई बड़ा बदलाव ला सकता है.