Leo Horoscope 2025 Health: सिंह राशि वालों की सेहत नए साल में कैसी रहेगी? सेहत की चिंता सभी को रहती है. क्योंकि अच्छी सेहत व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी है. स्वास्थ्य अच्छा हो तो आप धन-जीवन हर चीज का आनंद ले सकते हैं. इसलिए सेहत धन या फिर भौतिक स्वामित्व से कहीं अधिक अमूल्य संपत्ति है.


नए साल में आप फिट रहेंगे या आपको सेहत के प्रति ध्यान देने की जरूरत है. वार्षिक राशिफल 2025 में जानेंगे सिंह राशि वालों के सेहत के बारे में. आइये जानते हैं पूरा साल आपकी सेहत के लिए कैसा रहेगा और कब-कब आपको सावधानी बरतने की जरूरत है.


सिंह राशि स्वास्थ्य राशिफल 2025 (Singh Rashifal 2025 Health)



  • साल की शुरूआत से 20 जनवरी तक मंगल द्वादश भाव में व 21 जनवरी से 23 फरवरी तक एकादश भाव में वक्री रहेंगे, जिससे साल के आरंभ के दो तीन महीने सामान्य से कम अच्छी सेहत और यात्रा से पहले का कम कॉन्फिडेंस और टालमटोल आपके इस साल को बिलो एवरेज रख सकता है.

  • 29 मार्च से शनि अष्टम भाव में विराजित होकर षष्ठ भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे हेल्थ के नजरिए से इस साल कुछ खर्चा अधिक हो सकता है. हालांकि आपका स्वास्थ्य इस वर्ष पहले से बेहतर रहेगा और पुरानी बीमारी से भी निजात मिलेगी, लेकिन पूरे परिवार की दृष्टि से देखें तो डॉक्टर और दवाइयों से काम पड़ता ही रहेगा.

  • 29 मार्च से 17 मई तक अष्टम भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा जिससे माता- पिता या संतान के अत्यधिक बीमार होने की संभावनाएं बन रही है. आप पूरे साल अपनी फिटनेस को बढ़िया बनाने के लिए प्रयास करते नजर आएंगे, जोकि हेल्थ कॉन्शियस होना दिखाता है. पर यह जरूरी है कि आपके प्रयास सही दिशा में हो उचित हों.


सिंह राशि के लिए उपायः तांबे के लौटे में शुद्ध जल, कुमकुम, रोली, अक्षत और गेहूं के दाने मिश्रित कर ’ऊँ घृणिः सूर्याय नमः’ मंत्र बोलते हुए सूर्यदेव रोजाना अर्घ्य दें.


घर में सूर्य यंत्र की स्थापना कर नित्य धूप-दीप कर, आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. हर रविवार का व्रत करें, बिना नमक का भोजन करें. गेहूं, गुड़, ताम्रपात्र, स्वर्ण, तिल आदि का दान करना हितकर रहेगा.


ये भी पढ़ें: Leo Yearly Love Horoscope 2025: प्रेम जीवन को लेकर नया साल नहीं दे रहा अच्छा संकेत, पढ़ें सिंह वार्षिक लव राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.