Leo Yearly Horoscope 2025: सिंह राशि वालों के लिए यह साल संघर्ष भरा रहने वाला है. क्योंकि 2025 में सिंह राशि पर ढैया शुरू हो जाएगा और यह अशुभ प्रभाव देने वाला है. शुभ कार्यों में विलंब हो जाएगा घरेलू परेशानियों अधिक होगी तथा माता के स्वास्थ्य के लिए भी यह वर्ष अच्छा नहीं रहेगा.


इस समय संतान पक्ष से अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे और कार्य क्षेत्र में उन्नति के योग मिलेंगे. वैवाहिक जीवन भी अच्छा चल रहेगा लेकिन धन संपत्ति में स्थिरता कम रहेगी और शत्रुओं से बार-बार उलझना पड़ेगा. पेट तथा गले के रोग परेशान कर सकते हैं आंख और गले में विशेष तौर से इंफेक्शन की संभावना बनी रहेगी.


जनवरी-फरवरी:- जनवरी तथा फरवरी का महीना मिला-जुला रहेगा. शुरुआत में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन जनवरी के मध्य भाग के बाद से रुके हुए कार्य पूरे होने लगेंगे तथा मान सम्मान में वृद्धि होगी और कमाई के साधन बनते रहेंगे. इस समय व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए व्यवसाय वृद्धि के अवसर मिलेंगे. नौकरी करने वाले जातकों के लिए प्रमोशन की संभावनाएं बनेगी तथा उच्च अधिकारियों से लाभ मिलेगा. सहकर्मियों का भी भरपूर सहयोग मिलता रहेगा.


मार्च-अप्रैल:- मार्च तथा अप्रैल के महीने में शुरुआती समय बहुत अच्छा रहेगा. इस समय विदेश यात्रा के योग भी बनेंगे तथा वहां और प्रॉपर्टी के लाभ के योग भी बनेंगे. लेकिन कुछ अज्ञात भय भी बना रहेगा. शत्रुओं के द्वारा किसी षड्यंत्र में फसाने का प्रयास किया जा सकता है. अप्रैल के महीने में खर्च अधिक बढ़ेंगे , जिससे आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ता रहेगा, लेकिन कमाई पर्याप्त होती रहेगी.


मई-जून:- मई तथा जून के महीने में कुछ पारिवारिक क्लेश की संभावनाएं बनी रहेगी. माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है. पीठ पीछे की जाने वाली बुराइयां सामने आ सकती हैं. कोई गुप्त चिंता परेशान करेगी और अपने भी पराये व्यवहार कर सकते हैं. जून के अंत में किसी गंभीर झगड़े की संभावना है तथा वाहन दुर्घटना के भी प्रबल योग हैं, इसलिए इस समय सावधानी रखने की विशेष आवश्यकता होगी.


जुलाई-अगस्त:- जुलाई तथा अगस्त का महीना खर्च वाला रहेगा. इस समय स्वास्थ्य भी कुछ नरम रहेगा. पेट और गले के रोग दिक्कत दे सकते हैं. किसी करीबी व्यक्ति के द्वारा विश्वासघात किया जा सकता है तथा पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ चिंताएं हो सकती हैं. शत्रुओं के द्वारा परिवार में क्लेश जैसा माहौल उत्पन्न किया जा सकता है तथा कार्य क्षेत्र में भी प्रतिष्ठा को गिराने के प्रयास किया जा सकते हैं.


सितंबर-अक्टूबर:- सितंबर तथा अक्टूबर का महीना धन प्राप्ति के लिए अच्छा कहा जाएगा. इस समय शेयर मार्केट से पैसा कमाने वाले लोगों के लिए अच्छा समय होगा और व्यवसाय करने वाले जातक नया कार्य भी शुरू कर सकते हैं. नौकरी वाले जातकों के लिए प्रमोशन की संभावनाएं बनेगी. अत्यधिक दौड़धूप करने के भी लाभ ही मिलेंगे. पुरानी अटकी हुई योजनाएं सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी तथा बिगड़े कार्य भी बनेंगे.


नवंबर-दिसंबर:- नवंबर तथा दिसंबर का महीना क्रोध की कुछ अधिकता वाला रहेगा और निकट संबंधियों से कुछ वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं. व्यर्थ की यात्रा करना पड़ सकती हैं तथा यात्रा में स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है, लेकिन इस समय परिवार का अच्छा सहयोग मिलेगा तथा दिक्कतों में जीवनसाथी का भी भरपूर सहयोग मिलने के लाभ हैं. संतान के द्वारा किसी प्रकार का लाभ दिया जा सकता है तथा शिक्षा वाले जातकों के लिए यह मान प्रतिष्ठा वाला समय रहेगा.


उपाय - आदित्यहृदय स्तोत्र का नियमित पाठ करें.


ये भी पढ़ें: Cancer Yearly Horoscope 2025: कर्क वार्षिक राशिफल 2025, थोड़ा संघर्ष-थोड़ा लाभ वाला रहेगा साल




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.