Libra Finance Horoscope 2023: तुला राशिफल 2023 के अनुसार, नया साल में तुला राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. साल के आरंभ में ही शनि के कुंभ राशि में आ जाने से इनके ऊपर लंबे समय से चली आ रही शनि ढैय्या समाप्त हो जाएगी. इससे इनके हर काम पूरे होंगे. आय के स्रोत बढ़ेंगे. आइये जानें तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी पूरे साल?
आर्थिक राशिफल 2023 : तुला राशि
तुला वित्त राशिफल 2023 के मुताबिक, यह वर्ष आपके लिए अच्छा होगा. मंगल ग्रह के प्रभाव से साल की शुरुआत में ही आपकी इनकम में वृद्धि होगी. आप आर्थिक रूप से तरक्की करेंगे. इससे आपके साथ-साथ घर परिवार में खुशनुमा माहौल बनेगा. आप विकास करेंगे. प्रॉपर्टी, सोना-चांदी आदि में निवेश के लिए लाभ दायक योग बनें हैं. शनि और गुरु बृहस्पति दोनों ही आपको सपोर्ट करेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा. जो लोग कर्ज से परेशान हैं, उन्हें कर्ज से मुक्ति मिलेगी. हालांकि केतु के प्रभाव से धर्म-कर्म के कामों में खर्च बढ़ेगा. इसलिए धन को बचाने के उपाय सीखने होंगे. तभी साल भर आप धन का आनंद ले पाएंगे.
प्रथम छमाही रहेगा बेहतर
जनवरी से लेकर जून तक का समय ज्यादा अच्छा रहेगा. जुलाई से सितंबर के बीच थोड़ा तनाव होगा. आपके लिए यह समय थोड़ा सा कठोर हो सकता है. इस दौरान धन की प्राप्ति के लिए निवेश करना अच्छा रहेगा.
शनि की रहेगी कृपा
वर्ष 2023 में शुरुआत में शनि देव की कृपा आप पर बरसेगी. आप मार्केट को देखते हुए निवेश करेंगे तो फायदा कमाएंगे. बड़े खर्च से बचें. अक्टूबर से दिसंबर के बीच आपके मन में बड़ी-बड़ी योजनाएं आएंगी, जो आपको धन प्रदान करेंगी. आप पैसा लगाकर भी धन बना सकते हैं. नई योजनाओं से वर्ष के अंतिम महीनों में आप को आर्थिक मजबूती मिलेगी. इस प्रकार यह साल आपका बेहतर रहेगा.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.