(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Libra Monthly Horoscope October 2024: तुला राशि मासिक राशिफल, सफलता प्रदान करने वाला रहेगा अक्टूबर
Libra Monthly Horoscope October 2024: तुला राशि (Tula Rashi) के लिए अक्टूबर महीना बिजनेस, परिवार, सेहत, शिक्षा, करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा. जानें ज्योतिष से तुला का मासिक राशिफल.
Tula Rashifal October 2024: तुला राशि वालों के लिए अक्टूबर 2024 का महीना बहुत अच्छा रहेगा. खासकर व्यापार के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं तुला राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अक्टूबर का महीना.
तुला राशि अक्टूबर 2024 मासिक राशिफल (Libra October 2024 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):
- महीने की शुरुआत से 09 अक्टूबर तक द्वादश भाव में बुध-केतु का जड़त्व दोष रहेगा, जिससे यह समय इंटीरीयर डिजाइनिंग, मार्केट रिसर्च सर्विसेज, सोशल मीडिया कंसल्टर और वर्चुअल असिसटेंट बिजनेसमैन के लिए आर्थिक चुनौतियां बढ़ा सकता है. किसी भी तरह के नए निवेश से आपको बचना चाहिए नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है.
- 12 अक्टूबर तक शुक्र की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से व्यापारियों को शॉर्टकट (Shortcut) लेकर धन कमाने से बचना चाहिए. अपनी बुद्धि लगाकर आगे बढ़े ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.
- सप्तम भाव के स्वामी मंगल का 19 अक्टूबर तक सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे बिजनेस बढ़िया चलेगा और आप अपने बिजनेस की दिशा में नित्य प्रगति करते हुए दिखाई देंगे. आपके अंदर साहस और पराक्रम कूट-कूट कर भरा रहेगा. हर काम को पूरी मेहनत से करेंगे और इससे आपको कई जगह सफलता मिलेगी.
- शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से ऑटोमोबाइल सर्विस, फूड डिलीविरी, कैटरिंग बिजनस कुरियर सर्विस और मोबाइल फूड ट्रक बिजनेसमैन को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और हो सकता है कुछ समय के लिए मनचाहे परिणाम ना मिल पाएं. खर्चों में तेजी रहेगी लेकिन ठीक-ठाक होती रहेगी आप करने में सफल हो सकते हैं .
- 17 से 28 अक्टूबर तक आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे बिजनेसमैन के लिए भी मंथ अच्छी सफलता प्रदान करने वाला रहेगा.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):
- षष्ठ भाव के स्वामी गुरु का षष्ठ भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे टायर, बैटरी, ग्लास रिसाइक्लिंग एंड पैंकेजिंग रिसाइक्लिंग से जुड़े नौकरी पेशा वालों को अपनी योग्यता साबित करने का मौका मिलेगा.
- 16 अक्टूबर तक सूर्य की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से कर्मचारियों का कहीं तबादला हो सकता है. ऐसा भी संभव है कि इस दौरान आप कोई नई नौकरी प्राप्त कर लें. उसके बाद पूरे वर्ष आपको मेहनत करने पर ध्यान देना होगा.
- 16 अक्टूबर तक द्वादश भाव में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे नौकरी पेशा (Employed Person) वालों के जॉब में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी.
- 17 से 28 अक्टूबर तक आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे इस दौरान नौकरी में बदलाव आने और नई जॉब मिलने के योग बनेंगे तथा कुछ महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों को विभागीय परिवर्तन और तबादले का सामना करना पड़ सकता है.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):
- 12 अक्टूबर तक शुक्र आपकी राशि में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे आपके पारिवारिक जीवन को संभालेंगे और आपके भाई बहन आपके लिए काफी स्नेह महसूस करेंगे और आपकी मदद करेंगे.
- 09 अक्टूबर से गुरु अष्टम भाव में वक्री होगे जिससे बीच बीच में किसी का हस्तक्षेप आपके पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ा सकता है.
- 20 अक्टूबर से सप्तम भाव के स्वामी मंगल दशम भाव में नीच के होकर विराजित रहेंगे जिससे प्रेम संबंधों के लिए मंथ मध्यम रहने वाला है. तनाव बढ़ेगा, कहासुनी हो सकती है. जबकि महीने के उत्तरार्ध में प्रेम बढ़ने की संभावना रहेगी.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):
- महीने की शुरुआत से 19 अक्टूबर तक मंगल-शनि का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे खिलाड़ियों (Sports Person) के द्वारा किए गए प्रयास सफलता लेकर आएंगे.
- 17 से 28 अक्टूबर तक आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे ITI, पॉलिटैक्निक, डिप्लोमा, मास और मीडिया, ग्राफिक डिजाइन, स्क्रिप्ट राइटिंग से जुड़े स्टूडेंट्स को अपने मनपसंद विषय पढ़ने का और मनपसंद पाठ्यक्रम में दाखिला प्राप्त होने का शुभ अवसर प्राप्त हो सकता है.
- 09 अक्टूबर से गुरु अष्टम भाव में वक्री रहेगे जिससे हेयर होस्टेस, एयर क्रू, इवेंट मैनेजमेंट (Event Management), एचआर ट्रेनिंग, Dairy Technology से जुड़े स्टूडेंट्स को शिक्षा में मनोकूल परिणाम मिलने से मन में खुशी रहेगी. यदि आप विदेश जाना चाहते हैं तो उसके लिए अभी समय अनुकूल नहीं है बल्कि विदेश गए हुए लोग कुछ समय के लिए स्वदेश लौट सकते हैं.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):
- षष्ठ भाव के स्वामी गुरु का षष्ठ भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे सेहत के मामले में यदि पूर्व में कोई समस्या चली आ रही थी तो धीरे-धीरे उसने भी कमी आएगी.
- 17 अक्टूबर से आपकी राशि में सूर्य नीच के होकर विराजित रहेगे जिससे मानसिक तनाव का सामना आपको करना पड़ सकता है.
- 09 अक्टूबर से गुरु अष्टम भाव में वक्री रहेगे जिससे आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना ही पड़ेगा क्योंकि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कमजोर रहने की संभावना है जिसको लेकर यात्रा (Traveling) हो सकती है.
वृषभ राशि वालों के लिए उपाय (Taurus Rashi 2024 Upay)
03 अक्टूबर शरद नवरात्रा आरंभ - सफेद या गुलाबी रंग के वस्त्र धारण कर माँ कालरात्रि को श्वेत पुष्प, गंगाजल और पान का पत्ता, मां को लाल चुनरी व नैवेद्य में सफेद बर्फी या फल का भोग लगाकर क्लीं ऐं श्री कालिकायै नमः मंत्र का जाप करने से भय, रोग और दरिद्रता का नाश होगा।
12 अक्टूबर विजय दशमी पर- राम दरबार को सफेद पुष्प, कुंकुम, रोलि अर्पित कर पेड़े का भोग लगाकर ॐ नमो भगवते रामचंद्राय मंत्र का जाप करने से आपको जीवन में संतुलन और सद्भाव की प्राप्ति होगी.
ये भी पढ़ें: incredible india: भारत के इन हिंदू मंदिरों में प्रवेश के लिए है विशेष ड्रेस कोड