Libra Monthly Horoscope, December Monthly Horoscope 2022: तुला राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना बेहद खास होने जा रहा है. दिसंबर का महीना धन, जॉब, लव लाइफ, बिजनेस, सेहत आदि के लिए कैसा रहेगा? इस महीने ग्रहों की चाल आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालने जा रही हैं आइए जानते हैं दिसंबर महीने का राशिफल (December 2022 Rashifal).


आर्थिक राशिफल



  • 4,5,6,31 दिसम्बर को सप्तम भाव में चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे बिजनेस करने वालो के लिए दिसम्बर माह थोड़ा कठिनाइयों से भरा हो सकता है.

  • 14,15,23,24 दिसम्बर को चन्द्रमा सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. कुछ नए काम हाथ लग सकते हैं. प्रयासों में कमी न रखें.

  • केतु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेमैन अपने उत्पाद की कीमत में अभी ज्यादा छेड़ छाड़ ना करें.

  • 02 दिसम्बर से बिजनस के कारक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे बिजनेस में आपके प्रतिद्वंदी आपके लिए चुनौतियां पैदा कर सकते हैं.


जॉब और करियर



  • 2,3,21,22,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे प्रोफेशनल लाइफ में हो सकता है, आपको दिसम्बर माह रास नहीं आए लेकिन छोटे-छोटे उपाय कर इसे खास बना सकते है.

  • 1,23,24,27,28 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा. जिससे अगर आपने अभी ऑफिस में ज्वाइन किया है तो कंपनी या ऑफिस के नियमों से काम करें, वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

  • गुरू की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से बॉस के साथ  कंपनी ग्रोथ के आईडिया शेयर करें, जिससे आपकी अप्रोच बढे़.

  • 15 दिसम्बर तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे,जिन लोगों के पास नौकरी नहीं वे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपनी सीवी शेयर करें.


लव लाइफ



  • 4,5,6,31 दिसम्बर को सप्तम भाव में चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे पारिवारिक विवाद को सही समय पर क्लीयर करें, वरना लम्बे समय तक चलने वाली समस्या घर के माहौल को खराब कर देगी. 

  • 14,15,23,24 दिसम्बर को चन्द्रमा सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे लव लाइफ में रोमांस बढे़गा.    

  • 05 दिसम्बर से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे रिलेशनशिप और दोस्ती के लिए आपके नए दोस्त बनेंगे, जिसका मुख्य माध्यम सोशल मीडिया होगा. 


शिक्षा राशिफल



  • पंचम भाव के स्वामी शनि चतुर्थ भाव में शश योग बनाऐगें. जिससे उच्च शिक्षा के टर्मपेपर में आपके प्रर्दशन में सुधार होगा.

  • 9,10,19,20 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे प्रेक्टिकल व थ्योरी एग्जाम में आपके द्वारा कि गई मेहनत रंग लाएगी.

  • केतु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से लर्नर के लिए समय अनुकूल है, इंटर्नशिप पर ध्यान जरूर दें.


हेल्थ राशिफल



  • 14,15,19,20 दिसम्बर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे बुखार, खांसी, बदन दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं.

  • 7,8 दिसम्बर को अष्टम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा जिससे ट्रैवल संबंधि प्लान जल्द ही पूरे होंगे.


उपाय



  • 03 दिसम्बर मोक्षदा एकादशी परः- अच्छे स्वास्थ्य के लिये भगवान दामोदर को हरे मूंग चढ़ाएं और भगवान विष्णु के गोविंद और माधव स्वरूप का स्मरण करें.

  • 16 दिसम्बर मलमास पर- कुबेर देव के मंदिर जाएं और हरे मूंग की दाल और हरा धनिये का दान करें.ऐसा करने से घर-परविार के सदस्यों के जीवन में धन-ऐश्वर्य की वृद्धि होती है.

  • 19 दिसम्बर सफला एकादशी पर- भगवान विष्णु की पूजा के समय चन्दन घिसकर एक कटोरी में रख दें और जब पूजा समाप्त हो जाये तो दोनों हाथों से भगवान को पुष्पांजलि चढ़ाने के बाद उस कटोरी में से चन्दन लेकर अपने बच्चे के मस्तक पर तिलक लगा दें इससे बच्चे की यादाशत तेज होती है.

  • 23 दिसम्बर देवपितृकार्य अमावस्या परः- सुबह शिव जी के मंदिर जा कर उन्हें कच्ची लस्सी, फूल, दीप, धूप, फल और मिठाई चढ़ाकर यह प्रार्थना करें कि वह आपके घर से पितृ दोष को दूर करें.


Marriage: गुरु मार्गी होकर बना रहे हैं विवाह का योग, यदि आ रही है परेशानी तो करे लें ये उपाय