Libra Monthly Horoscope: इस महीने में तुला राशि के जातकों को अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करना होगा. बड़ी ज़िम्मेदारी का बोझ उठाना पड़ सकता है. इस दौरान लोगों को मिलाकर काम करना बेहतर रहेगा. आइए जानते है तुला राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना कैसा रहेगा. 


बिजनेस एंड वेल्थ



  • 01 से 19 फरवरी तक बुध का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे आपके द्वारा कोई बड़ी सफलता पाने के लिए बिजनेस में नया इनोवेटिव चेंज लाया जा सकता है.

  • 05 फरवरी से मंगल चतुर्थ भाव में उच्च के होकर रूचक योग बनाऐगे जिससे आप पूरी तरह से बिजनेस माइंडेड होते हुए अपनी टीम और कम्पनी ऑफिस, वर्कप्लेस पर हेल्थ कैंप ऑर्गनाइज करेंगे.

  • शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने में आपके अपने किसी पर्सनल रिलेशनशिप और बिजनेस में दूरी रखेंगे तो जीत में रहेंगे.

  • 20 फरवरी से बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे इन्फ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, मैन्युफैक्चरिंग रिलेटेड बिजनेस पर्सन्स को दोगुना मेहनत, चौगुना लाभ दिलवा सकती है. 


जॉब एंड प्रॉफेशन



  • 12 फरवरी तक सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से प्रॉफेशन में परफेक्शन इस महीने में आपको आगे रख सकता है.

  • 04 फरवरी तक मंगल की चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से कुछ लोग जॉब और प्रॉफेशन में महारत हासिल करना चाहेंगे पर उनके एफर्ट्स उतने दमदार नहीं होंगे.

  • 05 फरवरी से मंगल चतुर्थ भाव में उच्च के होकर रूचक योग बनाऐगे जिससे वर्कप्लेस को काम करने के लिए फुल फ्लेज फैसीलीटीज वाला बनाने में मशगूल रहेंगे.

  • 13 फरवरी से सूर्य का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे इस महीने में जॉब चेंज का डिसीजन सही सिद्ध नहीं हो सकता है.


फैमिली लाइफ, लव लाइफ एंड रिलेशनशिप



  • गुरू-राहु का 2-12 का सम्बध रहने से आपकी संतान आपके स्ट्रेस लेवल को किसी गड़बड़ी से बढ़ा सकती है और आपको सिर झुकाने पर मजबूर कर सकती है.

  • 05 फरवरी से मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जीवनसाथी के साथ अनबन आपके शादीशुदा जीवन के लिए नुकसानदायक होगा.

  • 10 फरवरी तक शुक्र का सप्तम भाव पर होने से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे लव लाइफ में लव, हार्मनी और ऑनेस्टी का भरपूर होना सुकून देगा.


स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स



  • गुरू का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे एग्जाम्स में सभी की उम्मीदों से बढ़िया प्रदर्शन करने की सोच आपको आगे बनाए रखेगी.

  • 11 से 19 फरवरी तक चतुर्थ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग घटित किये होने से हायर एजुकेशन वाले स्टूडेंट्स को स्टडीज के लिए ये महीना अच्छा सकारात्मक माहौल देगा.

  • 05 फरवरी से मंगल की चौथी दृष्टि गुरू पर होने से रीडिंग, राइटिंग और लर्निंग स्किल्स को मजबूत करने का जज्बा पूरे महीने रहेगा.


हेल्थ एंड ट्रेवल



  • 10 फरवरी तक गुरू-शुक्र का नवम-पंचम राजयोग रहने से बीमारियों से बचने और हर तरह हेल्दी रहने के लिए योग और कसरत को आप अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाना चाहेंगे पर बिजी लाइफ इसमें अड़चन रहेगी.

  • केतु की सातवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व अष्टम भाव पर होने से ट्रैवल करते समय सभी सावधानियां बरतना आपके हित में रहेगा. 


उपाय-


09 फरवरी मौनी अमावस्या परः- नहाने के पानी में गंगाजल और केवड़े के जल की कुछ बूंदे मिलाकर स्नान करें. ऐसा करने से संतान संबंधी सभी प्रकार की परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. इतना ही नहीं यह उपाय आपको प्रेम सबंधों में भी सफलता दिलाएगा.


10 फरवरी गुप्त नवरात्रा परः- मां ब्रह्मचारिणी का पूजन करते हुए ऊँ हृं श्री अम्बिकायै नमः मंत्र की एक माला का जाप करें. साथ ही लक्ष्मी मंत्रों का साविधि जप करें. ज्ञान प्रदान करती हुई विद्या मार्ग के अवरोधों को दूर करती हैं. विद्यार्थियों हेतु देवी की साधना फलदाई है.


14 फरवरी सरस्वती जंयती और बसंत पंचमी परः- मीठे पीले चावल में केसर डालकर मां शारदा को भोग लगाते हुए ऊँ ऐं सरस्वत्यै नमः मंत्र का जाप करें व पुस्तक, ग्रंथ या फिर ज्ञान संबंधी चीज दान करें.