Libra Monthly Horoscope : तुला राशि वालों के लिए कठिन परिश्रम दिलाएगा लाभ, विदेश में नौकरी के बन सकते हैं योग
Libra Monthly Horoscope : तुला राशि वालों के लिए यह माह मार्च 2022 कैसा रहेगा, आइए जानते हैं तुला राशि का मासिक राशिफल.
Libra Monthly Horoscope : इस सप्ताह मानसिक व शारीरिक स्तर पर संतुलन बनाए रखना होगा. सामाजिक छवि आपको मान सम्मान दिलाएगी ऐसे में विश्वसनीयता को देखकर लोग भी आप पर अत्यधिक भरोसा करेंगे. व्यक्तिगत रिश्ते मजबूत होते नजर आएंगे. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि कोशिश करें कि बेवजह किसी से लोन न लेना पड़े, बल्कि संभव हो तो पुराने कर्ज खत्म करने का प्रयास करें. माह मध्य में सभी कार्य नियमबद्ध होकर करने चाहिए. जो भी कार्य करें उनमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए. हो सकता है जिम्मेदारियों का भार आपको तनाव दें, ऐसे में उतनी ही जिम्मेदारियों को लेनी चाहिए जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभा पाएं.
आर्थिक एवं करियर- ऑफिशियल कार्य को पूर्ण करने में कोई कठिनाई आती है, तो खुद को अपडेट करते हुए कमियों को दूर करना होगा. विदेश में नौकरी ढूंढने वालों को इस बार शुभ समाचार मिल सकते हैं. उच्च स्थान तक पहुंचने के लिए कठिन श्रम का सहारा बेहद लाभकारी सिद्ध होगा. व्यापारियों को धन लॉस के प्रति अलर्ट रहना चाहिए. करियर में तकनीकी का प्रयोग उन्नति दिलाने में बहुत मददगार साबित होगा. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या बिजली से संबंधित कार्य करने वालों को मुनाफा हाथ लगेगा, ग्राहकों की आवाजाही लगी रहेगी. व्यापारिक वर्ग को बड़े निवेशों से बचना चाहिए. जो लोग सेल्स या मार्केटिंग से संबंधित कार्य करते हैं उनको अतिरिक्त लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. फाइनेंस से संबंधित बिजनेस करने वाले अधिक अलर्ट हो जाएं, आर्थिक नुकसान हो सकता है. होटल रेस्टोरेंट के व्यापारी स्टॉक को मजबूत रखें, नहीं तो ग्राहक लौट जाएंगे और घाटे का सामना करना पड़ेगा.
स्वास्थ्य- सेहत को लेकर मार्च में पेट संबंधित विकार के लिए कुछ घरेलू उपायों का सहारा लेना उपयुक्त रहेगा, लेकिन गंभीर बीमारियों में डॉक्टर की सलाह लेने में देरी न करें. चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अधिक चिंता होने से स्वास्थ्य खराब हो सकता है. मधुमेह रोगियों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है. आपका मन अगर गलत शौक करना यानि मादक-पदार्थ के लिए प्रेरित कर रहा है तो उसे अनुशासित रखें, अन्यथा यह बुरी आदत रोगों को न्यौता देने वाली होगी. मध्य में छोटी-मोटी दुर्घटनाओं के प्रति अलर्ट रहना होगा. इस बार कोशिश करें अधिक आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करने से बचना चाहिए. अधिकतर बाहर का बना भोजन ही करना पड़ता है तो इस बार हल्के भोजन को महत्व दें. स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है क्योंकि कार्य की चिंता आपके स्वास्थ्य में गिरावट कर सकती है.
परिवार एवं समाज- बहन के स्वास्थ्य को लेकर अधिक चिंता रहेगी और दवाइयों का खर्च भी थोड़ा बढ़ सकता है, घर में पानी से संबंधित चीजें खराब हो तो उसे ठीक करवा ले. वाहन खरीदने का विचार मन में चल रहा है तो उसको लेने की प्रक्रिया शुरु कर सकते हैं, लेकिन होली के बाद इसकी योजना बनानी चाहिए. संध्या के समय स-परिवार भगवत् भजन करें, आरती अवश्य करें साथ ही भोग लगाना भी उत्तम रहेगा. पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की संभावना है. तनाव होने पर जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. संतान की गलती को नजरअंदाज बिल्कुल न करें अन्यथा उसकी गलतियां आदत में कब बदल जाएगी आपको पता भी नहीं लगेगा. क्रेडिट कार्ड से बेवजह की शॉपिंग करने से बचना चाहिए. षडयंत्रों के प्रति सचेत रहें, जो लोग आपको ना-पसंद करते हैं वह परेशान कर सकते हैं, इसलिए उनसे दूरी बनाए रखना ही बेहतर होगा.
इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम