Libra Monthly Horoscope: तुला राशि वाले इस माह सीख सकते हैं कुछ नया, जानें अप्रैल माह का राशिफल
Libra Monthly Horoscope: तुला राशि वालों के लिए यह माह 1 अप्रैल 2022 कैसा रहेगा, आइए जानते हैं तुला राशि का मासिक राशिफल.
Libra Monthly Horoscope: तुला राशि वालों को मानसिक रूप से एक्टिव रहना होगा. सफलता पाने के लिए आपको प्लानिंग की ओर ध्यान देना चाहिए. तनाव से दूर रहते हुए शांति को महत्व दें. माह के दूसरे सप्ताह मन में द्वंद्व की स्थिति रहेगी. कुछ कंफ्यूजन की स्थिति में भी आ सकते हैं. निस्संदेह आपको सफलता प्राप्त होगी. कर्ज से बचकर रहना है क्योंकि अत्याधिक कर्ज या अनावश्यक कर्ज लेना इस माह ठीक नहीं रहेगा लेकिन बड़े प्रोजेक्ट पर लोन लेने का प्लान कर सकते हैं. इस नवरात्रि कन्याओं को रसीली और मीठी चीजें देनी चाहिए, और कोशिश करें की कुछ कन्याओं का मन पसंदीदा गिफ्ट लाकर दें.
आर्थिक एवं करियर- इस बार नौकरी की तलाश करने वाले कमर कस लीजिए. जिनका जॉब के लिए इंटरव्यू है या पहली नौकरी ज्वाइन करने जा रहे हैं, उनको कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. ऑफिस में किसी ट्रेनिंग में भेजा जा रहा है या सीखने के लिए कहीं बाहर जाने का मौका मिलता है, तो तुरंत जाइए क्योंकि इस माह कुछ नया सीख सकते हैं. भले ही छोटा हो लेकिन कुछ नया जरूर सीखेंगे. बिजनेस में नयापन लाने का समय है और यह भी हो सकता है कि आप जो वर्तमान में व्यापार करते हैं उसकी एक और ब्रांच खोलकर व्यापार को विस्तार दें. खुदरा व्यापारियों में प्राइज वॉर हो सकता है, ऐसे में यदि आपने थोड़ा सा भी प्राइस बढ़ाया तो सामने वाला अपने सामान को और सस्ते में देकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.
स्वास्थ्य- हेल्थ को लेकर बहुत गरिष्ठ भोजन और ऑयली फूड आपका पेट भारी कर सकता है, यानी फुला सकता है. लीवर के रोगियों को खानपान पर संयम रखने की आवश्यकता है. इस माह बीच-बीच में हल्का भोजन जैसे खिचड़ी सैलेड फल को महत्व दें. मौसम के बदलाव को देखते हुए लस्सी और मठ्ठा सूट करता हो तो इस बार इनका सेवन भी अधिक करें. जिससे आपके पेट का संतुलन ठीक रहे. शारीरिक रूप से थकावट हो सकती है. घर से बाहर जाते समय सिर अवश्य ढककर निकलना चाहिए. इम्यून सिस्टम कुछ कमजोर रहेगा. इसलिए भीड़ भाड़ वाली जगहों पर आपको सावधानी बरतनी होगी.
परिवार एवं समाज- इस माह बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. जैसे की वह पढ़ाई कर रहे हैं या नहीं और उन्हें रीफ्रेश रखने के लिए उनको खेलने का भी समय दें. बच्चों के संस्कार और आदतों पर आपको ध्यान रखना होगा. छोटे भाई बहन यदि कोई कोर्स आदि करने का मूड बना रहे हो तो उन्हें प्रमोट करिए. घर का माहौल यदि खराब हो तो शांत रहकर चीजों का ठीक करने का प्रयास करना होगा. यदि आपने क्रोध किया तो बनती स्थितियां भी बिगड़ जाएगी. जो लोग संतान के लिए अच्छे रिश्ते की तलाश में हैं उनको इस माह शुभ सूचना मिलने की संभावना है. पूरे परिवार के साथ मिलकर कन्या भोज का आयोजन करना चाहिए.
इन राशियों को लड़कियों को यकीन दिलाना होता है मुश्किल इस आदत के कारण उठाती हैं परेशानी
शनि की राशि कुंभ में शुक्र का गोचर, मोह माया को त्यागने का इस राशि को आ सकते हैं विचार