Libra April Horoscope 2023: तुला राशि वाले बिजनेस को ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करेंगे, जानें मासिक राशिफल
Libra Monthly Horoscope 2023: तुला राशि वाले लोगों के लिए अप्रैल 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, जानते हैं तुला का मासिक राशिफल.
Libra Monthly Horoscope April 2023: तुला राशि वालों के लिए अप्रैल 2023 का महीना बढ़िया रहेगा. इस महीने मार्केट में आपके निकटवर्ती प्रतियोगी आपके बिजनेस को बदनाम करने की साजिश रच सकते हैं, सतर्क रहिएगा. जानते हैं तुला राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना. (Libra April 2023 Rashifal).
तुला व्यापार-धन (Libra April Rashifal 2023 Business & Wealth)
-
05 अप्रैल तक सप्तम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे इस माह मार्केटिंग, उपहार योजना, दूसरे ऑफर्स देकर आपके बिजनेस को ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास रहेगा.
-
सप्तम भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे इस महीने मार्केट में आपके निकटवर्ती प्रतियोगी आपके बिजनेस को बदनाम करने की साजिश रच सकते हैं, सतर्क रहिएगा.
-
शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस में फायदे लिए आप अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम को मजबूत बनाने की कोशिश रहेगी.
तुला राशि नौकरी और पेशा (Libra April Rashifal 2023 Job & Profession)
-
13 अप्रैल तक सूर्य का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बेरोजगारों को नई नौकरी मिलने के इंतजार की घड़ियां खत्म हो सकती है.
-
14 अप्रैल से सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे यदि आप तरक्की पसंद हैं, तो उसके लिए आप ऑफिस या वर्कप्लेस पर परफॉर्मेंस को साउंड और स्ट्रांग बनाइए.
-
24,25,26 अप्रैल को नवम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा जिससे आपकी कूल एंड काम पर्सनेलिटी और आपका आत्मविश्वास, आपको ग्रोथ और प्रमोशन दिलवा सकते हैं.
तुला राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Libra April Rashifal 2023 Family, love & Relationship)
-
इस पूरे महीने सप्तम भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे अप्रेल में परिवार में हंसी खुशी का माहौल एकदम से किसी कारण से डिस्टर्ब हो सकता है.
-
05 अप्रैल तक सप्तम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे चिंताओं के शमन के लिए फैमिली एंड फ्रेंड्स का साथ हितकारी है.
-
इस पूरे महीने मंगल-बुध का परिवर्तन योग रहेगा जिससे आपका लव पार्टनर आपके लिए क्या-क्या कर सकता है? आप इस महीने ऐसी बेतुकी सोच से चलने लगेंगे.
तुला राशि छात्र और शिक्षार्थी (Libra April Rashifal 2023 Students & Learner)
-
मंगल का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस माह आपकी सफलता के चांसेस बहुत हाई है, ऑनलाइन नेशनल लेवल एग्जाम्स कंपटीशन में पार्टिसिपेट जरूर करें.
-
पंचम भाव में शनि स्वगृही होकर विराजित होने से स्कूल एग्जाम्स की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकूल है, लगे रहिए.
-
22 अप्रैल से गुरू का पंचम
-
भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आप किसी पर भी डिपेंड ना होकर सेल्फ स्टडी पर ध्यान देंगे तो सेटिस्फेक्शन और सक्सेस दोनों पाएंगे.
तुला राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Libra April Rashifal 2023 Health & Travel)
-
06 अप्रैल से शुक्र अष्टम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे अप्रेल में बिजनेस टूर आपके लिए फायदेमंद रह सकता है.
-
इस पूरे महीने सप्तम भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे इस महीने यदि आप बीमार हो गए तो लम्बी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं, तो अवेयर रहिएगा.
तुला राशि वालों के लिए उपाय
06 अप्रैल हनुमान जयंती पर- बाल कांड का पाठ करके चावल की खीर हनुमान जी को चढ़ाएं और फिर बच्चों को खिला दें. 22 अप्रैल अक्षय तृतीया परः- गरीब विद्यार्थियों को सफेद वस्त्र दान करें और श्री सूक्त का पाठ करें. ऐसा करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.