Libra Monthly Horoscope March 2023: तुला राशि वालों के लिए मार्च 2023 का महीना बढ़िया रहेगा. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को लाभ होगा और बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. सेहत का ध्यान रखें. यदि किसी बीमारी ने जकड़ लिया तो समस्या लंबी हो सकती है.जानते हैं तुला राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना. (Libra March 2023 Rashifal).
तुला व्यापार-धन (Libra March Rashifal 2023 Business & Wealth)
- 15 मार्च तक बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे आपके बिजनेस के लिए बढ़िया टीम वर्क फायदेमंद साबित हो सकता है, अपनी टीम को और संवारिए.
- शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से मार्केट वॉच बेहद जरूरी समझेंगे और ऑफर्स लाएंगे.
- 13 मार्च से सप्तम भाव के मंगल सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध बनाएंगे, जिससे आपकी मैनेजरियल स्किल्स और लीडरशिप आपके बिजनेस को ऊंचाई पर ले जा सकती है.
- गुरु की नौवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से बिजनेस में इन्वेस्टमेंट, मार्केटिंग और इनकम पर आपका ध्यान बराबर रहेगा.
तुला राशि नौकरी और पेशा (Libra March Rashifal 2023 Job & Profession)
- गुरु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से मार्च में प्रमोशन और ग्रोथ के लिए आप ऑफिस या कार्यक्षेत्र पर परफॉर्मेंस और काम को और अधिक पैनी धार दीजिए.
- 12 मार्च तक मंगल का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे इस माह आपकी छवि आपके ऑफिस और कार्यक्षेत्र पर बढ़ेगी.
- 15 मार्च से सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे इस माह जॉब में ट्रांसफर निश्चित है, थोड़ा प्रयास भी आपकी इच्छा पूरी कर सकता है.
- 28,29,30 मार्च को नवम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा, जिससे बेरोजगार लोगों को नई नौकरी के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
तुला राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Libra March Rashifal 2023 Family, love & Relationship)
- 11 मार्च तक षष्ठ भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे आपकी फैमिली में प्यार और स्नेह बढ़ेगा.
- शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपके माता-पिता के साथ आपकी और आपके संतान का रिश्ता मजबूत रहेगा.
- 12 मार्च से शुक्र सप्तम भाव में रहेंगे, जिससे लव बर्ड्स की हरेक बात इस महीने में बन सकती है.
तुला राशि छात्र और शिक्षार्थी (Libra March Rashifal 2023 Students & Learner)
- 14 मार्च तक पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे छात्राओं का आत्मविश्वास हाई लेवल पर बना रहेगा.
- 11 मार्च तक षष्ठ भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे हायर एजुकेशन स्टूडेंट्स ऑनलाइन एग्जाम्स समय पर होने की राह देखने कि बजाय अपनी तैयारी में जुटे रहें तो ठीक रहेगा.
- केतु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से सेल्फ स्टडी पर ध्यान देंगे तो सेटिस्फेक्शन एंड सक्सेस दोनों पाएंगे.
तुला राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Libra March Rashifal 2023 Health & Travel)
- इस पूरे महीने षष्ठ भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा, जिससे यदि आप बीमार हो गए तो लम्बी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं, इसलिए ध्यान रखिएगा.
- 11 मार्च तक शुक्र अष्टम भाव से 3-11 का सम्बध बनाएंगे, जिससे फेमिली के साथ अपने शहर के आस-पास ही कहीं पिकनिक प्लान बन सकता है.
तुला राशि वालों के लिए उपाय
6 मार्च होली पर- पीपल के पत्ते पर 1 जायफल, थोड़े साबुत चावल और मिश्री रखें. घर से घुमाते हुए होली की अग्नि में डाल दें. घर के मुख्य द्वार पर रोली से ऊँ का चिन्ह बनाएं. इससे पारिवारिक कलह क्लेश खत्म होंगे.
22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर- आप प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां लक्ष्मी की आराधना करें. साथ ही ‘ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नमः’ मंत्र की 11 माला जाप करें.
ये भी पढ़ें: Scorpio March Horoscope 2023: वृश्चिक राशि वाले मार्च महीने में सेहत को लेकर अधिक चिंतित रहेंगे, जानें मासिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.