Rashi Parivartan 2020: तुला, वृश्चिक और मकर राशि में तीन बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से भी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. विशेष बात ये है कि इन ग्रहों के राशि परिवर्तन का देश विदेश की घटनाओं पर असर देखा जाएगा.
तुला राशि में सूर्य की यात्रा हो रही है पूर्ण
तुला राशि में इस समय सूर्य का गोचर चल रहा है. लेकिन दिवाली के बाद यानि 16 नवंबर को सूर्य इस राशि में अपनी यात्रा को पूरा कर वृश्चिक राशि में आ जाएगा. इस राशि परिवर्तन को वृश्चिक संक्रांति के नाम से जाना जाता है. वृश्चिक राशि में सूर्य के आ जाने से वृश्चिक राशि के जातकों को मान सम्मान में वृद्धि होगी. प्रमोशन या स्थान परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं.
कन्या राशि को छोड़ शुक्र करेंगे तुला राशि में प्रवेश
कन्या राशि में इस समय शुक्र का गोचर चल रहा है. लेकिन 17 नवंबर को शुक्र कन्या राशि से निकल कर तुला राशि में गोचर आरंभ कर देंगे. जिस कारण तुला राशि वालों को शुभ फल प्राप्त होंगे. इस दौरान रूके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं.
धनु राशि से मकर राशि में जाने वाले हैं बृहस्पति
धनु राशि में इस समय बृहस्पति गोचर कर रहे हैं. लेकिन 20 नवंबर को बृहस्पति राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. धनु राशि को छोड़कर वृहस्पति मकर राशि में प्रवेश करेंगे. यह एक बड़ा परिवर्तन है. मकर राशि में पहले से ही शनि देव विराजमान हैं. ऐसे में मकर राशि में गुरु और शनि एक साथ आ जाएंगे. लेकिन खास बात ये है कि गुरु और शनि का योग बनने से सभी राशियों को शुभ फल प्राप्त होेंगे. इस दौरान जो लोग शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं या शिक्षा संबंधी कार्यों से जुड़े हुए हैं उन्हें लाभ प्राप्त होगा.
Chanakya Niti: धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो चाणक्य की इन बातों को जान लें