(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Libra Weekly Horoscope (4-10 Aug 2024): तुला राशि वाले छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Libra Weekly Horoscope 4 to 10 August 2024: रविवार, 04 अगस्त से नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. जानें ज्योतिषाचार्य (Best Astrologer) से तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal).
Libra Weekly Horoscope 4 to 10 August 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 4 से 10 अगस्त 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे तुला राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें तुला (Tula Rashi) की तो, यह राशिचक्र की सातवीं राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार 04-10 अगस्त तक का समय तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा.
इस हफ्ते आपको कुछेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको वाद-विवाद में पड़ने या फिर छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचना चाहिए. आइये जानते हैं तुला राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
तुला राशि साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) में आप अपनी क्षमता से अधिक कोई जिम्मेदारी या काम लेने की गलती न करें अन्यथा आपको बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. इसी तरह अपने से ताकतवर लोगों से बेवजह उलझने की भूल भी न करें, वरना अपमानित होना पड़ सकता है. नौकरी पेशा वालों (Employed Person) को अपने दफ्तर (Office) में सीनियर-जूनियर (Senior and Junior) दोनों को मिलाकर चलने की आवश्यकता रहेगी.
- विरोधी आपके काम में अड़ंगे डालने या फिर आपको आपके लक्ष्य से भटकाने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे में दूसरों की छोटी-मोटी बातों को तूल न ही देना बेहतर रहेगा. सप्ताह के मध्य (Mid Week) में आपका मन समाजसेवा से जुड़े कार्यों में रमेगा, लेकिन आपको इस बात का पूरा ख्याल रखना होगा कि ऐसा करते समय आपकी निजी जीवन (Personal Life प्रभावित न होने पाए.
- सप्ताह के मध्य में अचानक (Suddenly) कुछेक बड़े खर्च आ सकते हैं, जिसके चलते आपका बजट (Budget) थोड़ा गड़बड़ा सकता है. रिश्ते-नातों की दृष्टि से भी यह यह समय आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है. किसी बात को लेकर छोटे भाई-बहन से अनबन हो सकती है.
- परिजनों (Parents) का सहयोग और समर्थन न मिलने से भी आपका मन खिन्न रहेगा. प्रेम संबंध में उतावलेपन से बचें अन्यथा सामाजिक बदनामी के साथ बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है, कठिन समय में जीवनसाथी (Life Partner) का साथ संबल प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें: Swapna Shastra: सपने में खुद को बीमार देखने का क्या है मतलब, जानें यह किस बात का होता है संकेत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.