Libra Weekly Horoscope: इस सप्ताह ओवर कॉन्फिडेंस बनते कार्य को बिगाड़ भी सकता है, ऐसे में जल्दबाजी और शब्दों पर ध्यान रखें. आत्मावलोकन के लिए खुद को थोड़ा समय देना पड़ सकता है. इस समय ईश्वर का बहुत अधिक ध्यान व गुरु का मार्गदर्शन आपको कुमार्ग से सन्मार्ग की ओर ले जा सकता है. निवेश में काफी अच्छा लाभ प्राप्त होगा. समय का सदुपयोग करते हुए एक अच्छी जीवनशैली को बढ़ावा देना होगा, तो वहीं दूसरी ओर एक बात का ध्यान रखना होगा की अपनी नकारात्मक बातों का असर अपने विचारों पर न होनें दे अन्यथा अन्य कार्यों में बाधाएं उत्पन्न हो सकती है. इस नवरात्रि जाप और दुर्गाचालीसा का पाठ करना चाहिए.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह नौकरीपेशा वालों पर कार्यभार रहने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर कार्यों को पूर्ण करने की लगन को देखकर उच्चाधिकारियों को प्रसन्न करना होगा. प्रमोशन पाने के लिए कठोर मेहनत करनी पड़ सकती है, साथ ही आय में भी बढ़ोतरी होने की पूर्ण संभावनाएं बनती नजर आ रही है. यदि आप पदोन्नति की प्रतीक्षा में हैं या किसी अच्छे संस्थान में स्विच करने का विचार बना रहे हो तो अब प्रयास सफल होते नजर आएंगे. मेडिकल से संबंधित कारोबार करने वालों के लिए व्यापार को बढ़ाने का यह अच्छा अवसर है सप्ताह अंत तक रुका हुआ धन मिल सकता है. नया माल ऑर्डर देने के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. कपड़ों के व्यापारी भी अच्छा व्यापार कराएंगे.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह जिन लोगों को मधुमेह रोग की समस्या है, उन्हें सप्ताह मध्य में सचेत रहने की सलाह है. बिगड़े खान-पान व मीठे का सेवन संतुलित मात्रा में करना होगा. सेहत को लेकर अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देना है, जिसमें आपको शरीर के पृष्ठ भाग यानी बैक पर विशेष ध्यान देना चाहिए. नियमित रूप से योग व व्यायाम करना इस बार आपके लिए बहुत आवश्यक है. हृदय रोगियों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए. जो लोग स्विमिंग करते हैं उनको एलर्जी व इन्फेक्शन होने का डर रहेगा, हो सकता है सप्ताह के आखिरी दिनों में अधिक परेशान होना पड़ जाए.
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह संतान से संबंधित समस्याओं में उलझ सकते हैं. भूमि-भवन संबंधी व्यय होंगे या पुराने भवन में संशोधन की योजना बनेगी. जीवनसाथी के साथ किसी बात पर असहमति हो सकती है अगर ऐसी स्थिति बने तो उनकी बातों को बिना सुने नकारना नहीं चाहिए, पूरी बात सुनने के बाद धैर्य से कोई निर्णय लेना चाहिए. सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने वालों को स्वाभिमान के टकराव से बचना चाहिए. घर और या बाहर सभी के साथ सौहार्द-पूर्वक वातावरण रखना उत्तम रहेगा. आस-पड़ोस में भी समरसता बरकरार रखनी होगी. छोटे भाई बहनों की आर्थिक रूप से सहायता करनी पड़ सकती है. इस नवरात्रि गरीब व असहाय लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी करा सकते हैं.
आर्थिक संकट को न्यौता देते हैं घर में लगे ये प्लांट, अगर आपके यहां भी हैं तो तुरंत हटा लें
बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, धन-धान्य की हो जाती है है कमी, जानें कारण