Libra Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 16 से 22 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे तुला राशि वालों के लिए मार्च महीने के नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें तुला (Tula Rashi) की तो, यह राशिचक्र की सातवीं राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार 16-22 मार्च तक का समय तुला राशि वाले लोगों के लिए ठीक ठाक रहने वाला है. आइए जानते हैं तुला राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
तुला राशि साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal 2025)
- सप्ताह की शुरुआत आपके लिए शुभता लेकर आया है. आपको कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. संतान पक्ष से जुड़ी किसी बड़ी चिंता के दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों को अच्छी खबर मिलने की संभावना बन रही है.
- कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है अथवा दुश्मन स्वयं ही आपसे सुलह की पहल कर सकते हैं. परिवार वालों के बीच में उपजी गलतफहमियां किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से दूर होगी. नौकरी पेशा वालों अपने कार्यों को बेहतर तरीके से पूरा करने में कामयाब होंगे.
- बिजनेस में उन्नति होगी. सप्ताह के मध्य में लग्जरी लाइफ से जुड़ी चीजों पर खर्च करने की प्लानिंग बना रहे है, तो आप कुछ दिनों के बाद ही करें तो आपके लिए बैहतर रहेगा. पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही समस्या दूर होगी. अचानक से स्वजनों के साथ किसी पर्यटन अथवा धार्मिक स्थल पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है. यात्रा सुखद एवं मनोरंजक साबित होगी.
- रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपके लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा. आपको घर-परिवार के सदस्यों को पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा. पारिवारिक वातावरण आनंदमय बना रहेगा. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. प्रेमी की तरफ से कोई सरप्राइड गिफ्ट मिल सकता है. ससुराल पक्ष से सुख-सहयोग की प्राप्ति होगी. छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि छोड़ दिया जाए तो सेहत की दृष्टि से आपके लिए अनुकूल रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: Taurus Weekly Horoscope 2025: पटरी पर सरपट दौड़ेगी जीवन की गाड़ी, वृषभ वाले पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.