Libra Weekly Horoscope : तुला वालों को नए वर्ष की शुरुआत करनी चाहिए संकल्पों के साथ
Libra Weekly Horoscope : तुला राशि वालों के लिए ये सप्ताह (27 दिसंबर 2021 से 02 जनवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Libra Weekly Horoscope : इस सप्ताह मन कुछ प्रफुल्लित और प्रसन्न होगा, नए वर्ष की शुरुआत अच्छे संकल्पों के साथ करें. छोटी-छोटी खुशियों और आनन्द लेने के लिए तैयार रहें, यह प्रसन्नता आपको कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करेगी. अपना दायरा बढ़ाने के लिए नेचर के अनुरूप सभी के साथ मिलनसार रहना होगा. मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं, लेकिन आपको इन विचारों को वरीयता नहीं देनी है. धर्म-कर्म पर ध्यान देते हुए पूजा-पाठ करें. क्रेडिट कार्ड का प्रयोग जोश में नहीं बल्कि होश में करना होगा.अंतरिक्ष में ग्रहों की विस्फोटक स्थिति के कारण स्वभाव से क्रोध झलक सकता है, इसका ध्यान रखना होगा. इस सप्ताह दूसरों के प्रोवोग करने यानी उकसाने पर आपको कोई उग्र प्रतिक्रिया भी नहीं देनी है.
आर्थिक एवं करियर- कर्मक्षेत्र को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना चाहिए, क्योंकि ग्रहों का सपोर्ट मिलेगा. हो सकता है ऑफिशियल कार्य में मन न लगने से कार्य का निष्पादन योजना अनुसार न हो पाए. यदि आप कोई नए व्यवसाय की प्लानिंग कर रहें हैं तो सावधानी रखें, व्यापारिक बड़े पार्टनर मिलने की संभावना है. जो लोग पैतृक व्यापार करते है उनको लाभ मिलने के आसार दिखाई दे रहें है. लोहे का व्यापार करने वाले लोगों को ग्राहकों से ताल-मेल बनाए रखना होगा, जिससे कि अच्छा लाभ प्राप्त हो सके. व्यापारियों को सारा फोकस बैंक-बैलेंस के ग्राफ को बढ़ाने पर रखना होगा, बकाया धन वापस हो सकता है.
स्वास्थ्य- आप नियमित रूप से भोजन में अधिक मिर्च-मसाले का सेवन कर रहें हैं, तो इससे इस सप्ताह बचना होगा, अल्सर कब्ज और डिहाइड्रेशन जैसी समस्या रह सकती है. जो लोग सिगरेट, गुटका मसाले का सेवन करते हैं, उनको मुंह से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहना होगा.स्वास्थ्य के प्रति संभल कर चलना होगा खान-पान में लापरवाही आपको परेशान कर सकती है. खान-पान में अत्यधिक मिर्च-मसाला या तली चीजें खाने से आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है, मोटे अनाज और फलों का सेवन अधिक करें. बेवजह बाहर घूमने से भी बचना चाहिए अन्यथा आपके घूमने-फिरने का असर स्वास्थ्य पर देखने को मिल सकता है.
परिवार एवं समाज- इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की ख़रीददारी में जल्दबाजी न करें, आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. भाई-बहनों के साथ समय व्यतीत करना चाहिए. यदि अलग रहते हैं, तो फोन पर हाल-चाल अवश्य लेते रहें.परिवार में तनाव रहेगा, परस्पर वाद-विवाद या तर्क-वितर्क होने की आशंका है. एक बात ध्यान रहें खासकर बच्चों के सामने दूसरों की बुराई न करें, क्योंकि आपकी बातों का बच्चों के मनसपटल पर गहरा असर पड़ेगा. घर के बड़े बुजुर्ग की बातों को इग्नोर करना महँगा पड़ सकता है. सप्ताह अंत में पिता से भी किन्हीं बातों को लेकर विवाद होने की आशंका है. घर परिवार में मां के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, यदि मां का स्वास्थ्य पहले से खराब चल रहा है तो उनका विशेष ध्यान रखना होगा.