Libra Weekly Horoscope : तुला राशि वालों को सभी के साथ रखना होगा संवाद, पुराने विवादों को समाप्त करना जरूरी
Libra Weekly Horoscope : तुला राशि वालों के लिए ये सप्ताह (20 से 26 दिसंबर) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![Libra Weekly Horoscope : तुला राशि वालों को सभी के साथ रखना होगा संवाद, पुराने विवादों को समाप्त करना जरूरी Libra Weekly Horoscope Libra people will have to keep communication with everyone it is necessary to end old disputes Libra Weekly Horoscope : तुला राशि वालों को सभी के साथ रखना होगा संवाद, पुराने विवादों को समाप्त करना जरूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/ac41e842d8ca2797f01f60798eca1308_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Libra Weekly Horoscope : तुला राशि वालों को इस सप्ताह खाली समय का सदुपयोग करना चाहिए, क्योंकि आपका एक-एक पल बेहद ही महत्वपूर्ण होगा. मन पसंदीदा कामों को करते रहें. समय समय पर खुद का अवलोकन करना चाहिए कहीं ऐसा तो नहीं आपका जनसंपर्क या आपके नेटवर्क कमजोर पड़ रहें. वर्तमान समय में कोशिश करना चाहिए कि सभी के साथ बातचीत होती है. बिना सोचे-समझे कार्य को करना आपको परेशानी में डाल सकता है. सप्ताह मध्य में मन को कुछ अच्छा कम लगेगा, इसलिए प्रभु का स्मरण, दर्शन एवं पाठ करें, उनकी कृपा से सब ठीक हो जाएगा. महागणपति का ध्यान करना आपको सकारात्मक ऊर्जा देगा. कार्य न बनने के कारण तनाव हो सकता है, लेकिन कोई न कोई सहयोगी अवश्य मिलेगा जिससे काम आसानी से पूर्ण हो जाएगा.
आर्थिक एवं करियर- कला जगत से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा, बड़े ऑफर प्राप्त हो सकते हैं. बॉस की महत्वपूर्ण सलाह आपके बहुत काम आने वाली है. प्रमोशन मिलने की संभावना है उनके सहकर्मी अप्रत्यक्ष रूप में बाधक बन सकते हैं. जो महिलाएं कर्मक्षेत्र में सक्रिय हैं उनके उन्नति के द्वार खुल सकते हैं. ऑफिशियल कार्यों में सफलता मिलेगी, साथ ही बॉस के साथ संबंध मजबूत होंगे. व्यापारिक वर्ग को कार्य पूरा करने के लिए अधिक प्रयास करने पड़ेगें. जो लोग पार्टनरशिप में कार्य करते हैं, उनको बेहतर सफलता की संभावना है. ट्रांसपोर्ट का काम करने वालों की स्थितियों में सुधार होता दिख रहा है. प्रॉपर्टी से संबंधित बिजनेस में पैसे के लेनदेन को लेकर घाटा होने की आशंका है.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह मौसम के बदलाव के चलते कफ संबंधित रोग व खांसी परेशान कर सकती है. गठिया रोगियों को सावधान रहना होगा. स्वास्थ्य में गिरावट कुछ परेशान कर सकता है, ऐसे में हल्के-फुल्के रोगों को भी अनदेखा नहीं करना चाहिए. हाई बी.पी को कंट्रोल में रखें, अन्यथा दिन भर स्वास्थ्य को लेकर परेशान होना पड़ेगा. छोटे बच्चों के कान में इन्फेक्शन जैसी दिक्कत हो सकती है, इसलिए उनका विशेष ध्यान रखें. हृदय रोग से ग्रसित व्यक्ति अपना रूटीन चेकअप अवश्य कराएं, क्योंकि इससे संबंधित समस्या होने की आशंका है. रात्रि का भोजन बहुत गरिष्ठ न करें, गैस्ट्रिक दिक्कतें हो सकती है.
परिवार एवं समाज- परिवार की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं, तो सभी के साथ तालमेल बना कर रखने की सलाह है. दूर के रिश्तेदार के यहाँ से खुशख़बरी प्राप्त हो सकती है. बड़े भाई की ओर से शुभ समाचार मिलने की संभावना है. भवन खरीदने की सोच रहे हैं, तो वर्तमान समय में इसकी प्लानिंग कर लेनी चाहिए, और मकर संक्रांति के बाद इसे लेना चाहिए. लीगल मैटर से बच कर रहें. कई दिनों से मित्रों से वार्तालाप नहीं हुई है तो समय निकाल कर उनसे बात करें. यदि किसी परिचित या रिश्तेदार का स्वास्थ्य खराब है, तो उनका हालचाल लेना चाहिए. यदि उन्हें किसी मदद की आवश्यकता हो तो अपनी क्षमतानुसार मदद भी करें.
तुला राशि वालों को सही जगह करना होगा निवेश करियर में होगी उन्नति
उपवास में चूक नाराज कर सकती है इष्ट को. कैसे बनाए अपने उपवास को उपयोगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)