Libra Weekly Horoscope: तुला राशि वालों को खानपान में रखना होगा ध्यान, बासी भोजन खाने से करना होगा परहेज
Libra Weekly Horoscope: तुला राशि वालों के लिए ये सप्ताह 14 मार्च से 20 मार्च 2022 तक कैसा रहेगा, आइए जानते हैं तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल
Libra Weekly Horoscope: तुला राशि वालों के लिए मानसिक स्थितियों की बात करें तो सप्ताह लगभग सामान्य ही रहने वाला है. खुद पर भरोसा रखते हुए, इस बार किसी को बहुत अधिक महत्व देने से बचें. दूसरों की तीखी व नकारात्मक बातें दिल को चुभ सकती हैं. आत्मविश्वास में मजबूती को बनाए रखने की जरूरत है, इससे सभी काम बनेंगे. इस बार गंभीर कामों से बचना चाहिए, क्योंकि हो सकता है विचारों का आगमन मन में संशय पैदा करें. सप्ताह मध्य में नेचर के अनुरूप मिलनसार रहना होगा. अपनी बातों से लोगों के मन को मोहने वाली वाणी का प्रयोग करें. वाणी को सौम्य रखने की आवश्यकता है. आस-पास के लोगों के साथ विनम्र रहें. आपकी अच्छी वाणी और आचरण को देखकर पराए भी अपने हो जाएंगे.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह आजीविका में प्रमोशन पाने के लिए शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं और यदि आवश्यकता लग रही हो तो कोई अपग्रेड कोर्स भी करना ठीक रहेगा. बॉस कार्य की विस्तृत समीक्षा ले सकते हैं, इसलिए काम में गलतियां करने से बचें. उच्चाधिकारी ऑफिशियल कार्यों पर पैनी निगाह बना कर रखें. टारगेट बेस्ड कामों में सफलता मिलने की उम्मीद है. कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. व्यापारिक बड़े पार्टनर मिलने की संभावना है. जिनके साथ काम करना काफी कुछ सीखने वाला साबित होगा. व्यापार में निवेश करने का समय चल रहा है. यदि ऐसा कुछ प्लान कर रहे हैं तो आगे बढ़ सकते हैं. व्यापारियों को प्रोडक्ट की क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि आपका अच्छा प्रोडक्ट ही मार्केट में आपकी पहचान को बनाए हुए है. कारोबारियों में चल रही समस्याओं से निदान मिल सकता है. बड़े सौदे सोच-विचार कर ही करें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है, इसलिए खाने में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए. सलाद, अंकुरित आहार, फल मोटा अनाज भोजन में शामिल करें. आपको दुर्घटना से सतर्क होकर रहने की सलाह है. नकारात्मक ग्रह ऊंचाई से गिराकर चोट पहुंचाने के फिराक में है. फूड प्वाइजनिंग होने की आशंका है, इसलिए खान-पान में शुद्धता का विशेष ध्यान रखना होगा. पुराने या सामान्य रोगों के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, इसलिए डॉक्टर के कहे अनुसार दवाइयों का सेवन करते रहें. इसमें बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें. चिकनाई युक्त भोजन करने से बचें, अधिक चिकनाई युक्त भोजन लीवर में समस्या दे सकता है. शारीरिक भारीपन सा महसूस होगा, जिसका मुख्य कारण बिगड़ी दिनचर्या है.
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह सकारात्मक ग्रह आपके दांपत्य जीवन में अहम भूमिका निभाएंगे, ऐसे में रिश्तों को मजबूत करने पर फोकस करना होगा. शहर से बाहर नौकरी करने वालों को जन्म स्थान के पास आने का अवसर प्राप्त होगा. जीवन के अहम मुद्दों पर जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. इस बार होली पर पुराने मित्रों व रिश्तेदारों से भेंट हो सकती है. घरेलू सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और वाहन खरीदने की प्लानिंग बनेगी. माता और पिता से संबंधित विषयों में परिणाम सुखद रहेंगे. पारिवारिक जिम्मेदारी लेने से पहले अपनी क्षमताओं का आकलन अवश्य लें, तभी आप जिम्मेदारियों को सही ढंग से निभा पाएंगे. सप्ताह मध्य में स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है यदि पहले से बीमार चल रहे हैं तो उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
आर्थिक संकट को न्यौता देते हैं घर में लगे ये प्लांट, अगर आपके यहां भी हैं तो तुरंत हटा लें
18 मार्च 2022 को खेली जाएगी रंगो की होली, जानें होली से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें