Libra Weekly Horoscope: इस सप्ताह धार्मिक गतिविधियों में मन लगाना चाहिए, क्योंकि ग्रहों की स्थिति इस ओर बढ़ने का संकेत दे रही हैं. पुण्यों को संचित करते चलें, तो वहीं दूसरी ओर धर्म-कर्म के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. दान के माध्यम से इससे जुड़ा जा सकता है. मन में अधिक विचार आएंगे जो आपको लक्ष्य से भटका सकते हैं, ऐसे में सभी कामों की योजना पहले से ही बना लें. ध्यान रहे आलस्य बिल्कुल नहीं करना है बल्कि अपने पिछले सभी पेंडिंग कार्यों को खत्म करने का टारगेट इस बार सेट करना चाहिए. वाणी में तीखा पन ठीक नहीं है, इस राशि के छोटे बच्चों को संस्कार का पाठ पढ़ाए. दूर की यात्रा करते समय सजग रहें, सामान खोने व चोरी होने की आशंका है.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह ऑफिशियल कार्यों का दबाव कम रहने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर सरकारी स्थलों में कार्यरत लोगों को सरकार की तरफ से विशेष लाभ मिलने की संभावना है. सामाजिक रूप से एक्टिव रहने वालों के लिए सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. व्यापार के सिलसिले में यदि कोई मीटिंग है तो उसमें सफलता मिलने के आसार दिखाई दे रहें है. बिज़नेस यदि पार्टनरशिप में शुरू करने की सोच रहें है तो इस सप्ताह तक रुक जाना ही सही रहेगा. व्यापारिक मामलों में इस सप्ताह किसी से विवाद नहीं करना चाहिए, नहीं तो कानूनी दांव पेच में फंस सकते हैं. युवा वर्ग के लिए समय उपयुक्त है, जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलेगी.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह खान-पान में अत्यधिक मिर्च-मसाला या तली चीजें खाने से आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है ऐसी स्थिति में मोटे अनाज और फलों का सेवन अधिक करें जो आपके लिए बेहतर साबित होगा. सिगरेट, गुटका मसाले का सेवन करते हैं, उनको मुंह व गले से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहना होगा क्योंकि ग्रहों किसी रोग उत्पन्न कर सकती है. सप्ताह मध्य में स्वास्थ्य के प्रति संभल कर चलना होगा. आंखों की समस्या जिन लोगों को है वह इस अनदेखा न करते ही तत्काल रूप से इसका इलाज कराएं. चेस्ट इंफेक्शन और कंजेशन हो सकता है. बेवजह बाहर घूमने से भी बचना चाहिए अन्यथा आपके घूमने-फिरने का असर स्वास्थ्य पर देखने को मिल सकता है.
परिवार एवं समाज- परिवार में आपकी स्थिति मजबूत होगी. नकारात्मक ग्रहीय स्थिति आपको जिम्मेदारियों का बोझ महसूस करा सकती है, ऐसे में पारिवारिक जिम्मेदारियां लेने से नहीं बचना चाहिए. सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है. मित्र यदि आपसे मदद की उम्मीद लेकर आता है, तो उसे निराश न करें जितना हो सके उनकी मदद अवश्य करें. घर से संबंधित लोन के लिए अप्लाई कर रखा है तो आज कुछ शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. वाहन की देखरेख करते रहें, यदि कई दिनों से सर्विस आदि न कराया हो तो इस करा लें. संतान की उच्च शिक्षा में धन खर्च करना पड़ सकता है, यदि वह कन्या है तो उनके भविष्य के लिए अभी से कुछ पैसे को निवेश करने की योजना बनाए.
यह भी पढ़ें: