Weekly Horoscope: तुला राशि वालों को इस सप्ताह ऑफिस में निभानी होगी अहम भूमिका, जानें साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि वालों के लिए ये सप्ताह 28 फरवरी से 6 मार्च 2022 तक कैसा रहेगा, आइए जानते हैं तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Libra Weekly Horoscope: इस सप्ताह आपको शांति के साथ कार्य करना होगा आपका मन शांत रहे यह अति आवश्यक है ग्रहों की स्थिति मानसिक रूप से कुछ उलझने पैदा कर सकती है और मन भी उदास रहेगा. अज्ञात भय परेशान करने का प्रयास करेंगे लेकिन सप्ताह के मध्य तक आपका मनोबल पुनः स्थापित हो जाएगा. ज्ञान के आसपास रहना चाहिए. 2 तारीख के बाद ग्रहीय स्थितियों को देखते हुए यह सप्ताह शुभ है. आपको ध्यान रखना है कि अधिक देर तक रात में न जागे. जल्दी सोएं और जल्दी उठने का प्रयास करना होगा. आपके द्वारा की गई मेहनत रंग लाएगी इसलिए मेहनत करने से पीछे न हटें. सुख-सुविधाएं प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं बनेगी.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह प्रोफेशनल तरीके से अपने कार्य को करना होगा ऑफिस में महत्वपूर्ण बैठक में अहम भूमिका निभानी पड़ सकती है. इसके अतिरिक्त आपको व्यापार में मुनाफा भी प्राप्त होगा. जो महिलाएं घर से कोई रोजगार चलाती हैं उनको रोजगार बढ़ाने के लिए ऋण प्राप्त हो सकता है, इसके अतिरिक्त सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति कानून के प्रति सम्मान कराने की है वहीं किसी के विवाद में बिल्कुल नहीं फंसना चाहिए अन्यथा मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच सकता है. बिजनेस करने वालों को नेटवर्क के माध्यम से अपने व्यापार को बढ़ाना चाहिए.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह आपको कुछ मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है लेकिन तनाव इतना न लें कि स्वास्थ्य पर इसका असर दिखाई दे पुराने रोग प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि स्वास्थ्य के प्रति की गई लापरवाही आपको परेशान करने वाली हो सकती है. खान-पान पर विशेष ध्यान दें साथ ही योग या जिम को भी अपने जीवन में शामिल करना उचित रहेगा क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है. सप्ताह मध्य में डिहाइड्रेशन संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए बाहर की खाद्य सामग्रियों का सेवन करने से बचना चाहिए.
परिवार एवं समाज- महिलाओं के लिए घरेलू कलह अशांति परेशान कर सकती है. महिलाओं को इस सप्ताह कमर दर्द, पैर दर्द एवं पेट के निचले हिस्से में दर्द का सामना करना पड़ सकता है उनको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए. बहन का जन्मदिन है तो धूमधाम से जन्मोत्सव मनाएं एवं उपहार दें. जो लोग लंबी यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं उनको यात्रा टालने का प्रयास करना चाहिए. काम के चलते यदि परिवार को समय नहीं दे पा रहे हो तो इस सप्ताह परिवार के लिए कुछ समय निकालना होगा. पारिवारिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना पड़ सकता है.
इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम