Libra Yearly Horoscope 2025: तुला राशि वालों के लिए 2025 का वर्ष मिला-जुला रहेगा. वर्ष की शुरुआत में गाड़ी सावधानी से चलाएं तथा भूमि संबंधित मामलों में अड़चनें पैदा हो सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष लगभग ठीक रहेगा और संतान संबंधित उन्नति के बहुत अच्छे योग बनेंगे. धन की दृष्टि से यह साल सामान्य है, कुछ खर्चों की अधिकता रहेगी, लेकिन जीवन यापन के लिए अपने पास धन अच्छी मात्रा में रहेगा.


यदा-कदा ऋण लेने की नौबत भी आ सकती है. बड़े स्तर के धन लाभ के योग नहीं है. कड़ी मेहनत से धन कमाना पड़ेगा. कोर्ट केस जैसे मामलों के लिए यह साल अच्छा रहेगा. इस समय फैसला अपने पक्ष में हो सकते हैं. शत्रुओं पर दबदबा बना रहेगा और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्ति के लिए यह अच्छा समय होगा. शिक्षा प्राप्त करने वाले लोगों के लिए भी इस वर्ष उन्नति के आसार बने रहेंगे.


जनवरी-फरवरी:- जनवरी तथा फरवरी के महीना में समय बहुत अच्छा रहेगा शिक्षा संतान का लाभ मिलेगा. विवाह के योग बनेंगे तथा सुख सुविधाओं पर पैसा खर्च होगा और मनोरंजन के साधन भी बनते रहेंगे. पारिवारिक माहौल बहुत अच्छा होगा. वैवाहिक जीवन भी संपन्न बना रहेगा. जीवन साथी की ओर से लाभ मिलने के प्रबल योग है.


मार्च-अप्रैल:-मार्च तथा अप्रैल का महीना खर्चों से भरा रहेगा. मार्च के महीने में अपने शौक पूरे करने के लिए अच्छा खासा खर्च करेंगे. लेकिन कहीं ना कहीं से अपव्यय होने की संभावना भी बनी रहेगी. विरोधियों द्वारा कुछ अड़चनें पैदा की जा सकती है. अप्रैल महीने की अंत तक किसी न किसी प्रकार से धन प्राप्ति में दिक्कत बढ़ सकती है और परिवार में कुछ विवाद भी संभव रहेगी.


मई-जून:- मई तथा जून के महीने व्यवसाय करने वालों के लिए अच्छे रहेंगे. इस समय शुभ कार्यों में धन लगाने से लाभ मिलेगा, लेकिन परिवार में कुछ मनमुटाव होने की संभावना भी है. इसलिए शांतिपूर्वक विचार विमर्श करना लाभ देगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए पदोन्नति संभव है तथा मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. नौकरी के मामलों में यात्रा करने से लाभ मिलेगा और विदेश यात्रा के अवसर मिलेंगे. लेकिन शत्रुओं द्वारा उसमें विघ्न डाले जाने की संभावना बनी रहेगी.


जुलाई-अगस्त:- जुलाई तथा अगस्त के महीने बहुत अधिक दौड़धूप वाले रहेंगे. इस समय खर्च भी अधिक हो सकता है और स्वास्थ्य कुछ बिगड़ा हुआ रहेगा. पेट के रोग लंबे समय तक परेशान कर सकते हैं, बनते हुए कार्य अटक सकते हैं तथा निकट बंधुओ से विवाद हो सकता है. भाई बहनों का सहयोग कुछ कम मिलेगा.


सितंबर-अक्टूबर:- सितंबर तथा अक्तूबर के महीने पारिवारिक माहौल को लेकर कुछ नकारात्मक रहेंगे. पिता के साथ विवाद संभव है अथवा माता का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है. अपने विचार परिवार के विचारों से बिल्कुल विपरीत महसूस होंगे. लंबे समय तक संघर्ष के बाद परिवार में तालमेल बैठा पाएंगे खर्चे बहुत अधिक रहेंगे तथा व्यर्थ की दौड़ धूप से मन परेशान होगा.


नवंबर-दिसंबर:- नवंबर तथा दिसंबर के महीने सामान्य तौर पर अच्छा फल देने वाले हैं. इस समय धर्म कर्म से संबंधित शुभ कार्य संपन्न कर सकते हैं तथा धार्मिक यात्राओं की संभावनाएं भी बनी रहेगी. लंबे समय से अटके हुए कार्य भी पूरे होंगे साल के अंत में खर्च अधिक हो सकता है.


ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Virgo Yearly Horoscope 2025: कन्या वार्षिक राशिफल 2025, इन कार्यों में आ सकती हैं रुकावटें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.