Lizard Astrology for Female: हर घरों में छिपकली (Lizard) अक्सर दिखाई देती हैं. वे इधर से उधर टहलती रहती हैं. घर के कुछ सदस्य इनसे भयभीत भी होते हैं. हालाँकि यह ऐसा घरेलू जन्तु है जिससे कोई नुकसान नहीं होता है. घरों में छिपकली दिखना (Apperance Of Lizards) धन की मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का वास माना जाता है. छिपकली आपके किसी अंग पर गिरे तो इसके अलग-अलग लाभ और हानि होते हैं. छिपकली यदि किसी महिला (Lizard Astrology for Female) के ऊपर गिरती है तो यह शुभ और अशुभ दोनों हो सकता है. किसी महिला के ऊपर छिपकली गिरने की शुभता और अशुभता उसके अंग विशेष पर निर्भर करती है. शकुनशास्त्र के अनुसार स्त्रियों के बाएं तरफ छिपकली गिरना शुभ संकेत माना जाता है अर्थात छिपकली यदि स्त्री के बाएं अंग पर गिरती है तो किसी शुभ फल की प्राप्ति होगी परन्तु यही छिपकली जब महिला के दाएं अंग पर गिरती है तो इसका गिरना अशुभ माना जाता है.
शकुनशास्त्र के अनुसार महिला के माथे के बाएं तरफ छिपकली गिरने से निकट भविष्य में धन लाभ होने के योग बनते हैं. छिपकली जब बालों पर गिरे तो यह अशुभ सूचक माना जाता है. यह इस बात का संकेत होता है कि आने वाले समय में आपको कोई अशुभ समाचार मिल सकता है.
शास्त्रों के अनुसार दिवाली की रात में छिपकली घरों में दिखाई दे तो बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि छिपकली लक्ष्मी की प्रतीक होती हैं. ऐसा कहा जाता है कि उसके आने से कई वर्षों के लिए वह घर सुख-समृद्धि को प्राप्त कर लेता है.
कहा जाता है कि दीवाली की रात में घरों में छिपकली दिखाई पड़ जाए तो आने वाले पूरे साल में कभी पैसों की कमी नहीं पड़ेगी. घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. जीवन में हमेशा सुख समृद्धि बरक़रार रहेगी.
ज्योतिषियों का मानना है कि खाना खाते समय यदि छिपकली की आवाज सुनाई दे तो यह शुभ सूचक होता है. मान्यता है कि जल्द ही आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है या फिर कोई सुखद परिणाम आने वाला है.
ज्योतिष शास्त्रियों का मत है कि यदि छिपकली समागम करते दिखाई दे तो यह समझ लेना चाहिए कि आपका कोई पुराना मित्र मिलने वाला है.
घर में दिखे छिपकली तो करें ये टोटका
मान्यताओं के अनुसार, घर में यदि छिपकली दिखाई पड़े तो तुरंत घर के मंदिर में रखा चावल या भगवान की मूर्ति के पास रखा चावल छिपकली के ऊपर डाल देना चाहिए. ध्यान रहे कि चावल डालते समय अपने मन में जो मुरादे लिए हों उसे मन में ही बोलें. कहा जाता है कि ऐसा करने से मन की सारी कमाना पूरी होती है. घर में धन से जुडी सारी समस्याएं खत्म हो जाती है. धन प्राप्ति के अनेकों मार्ग प्रशस्त होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.