Lizard Falling: छिपकली का ऊपर गिरना क्या संकेत देता है?
Lizard Falling: शरीर पर छिपकली गिरने के कई शुभ-अशुभ (Shubh-Ashubh) संकेत जुड़े होते हैं. शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर छिपकली गिरने के अलग संकेत हैं. आइये जानें छिपकली का गिरना किस बात का संकेत देता है.
Lizard Falling Meaning: घर पर कई जगह छिपकली (Chipkali) दिखाई देती है. आमतौर पर घर की छत, दीवार, दरवाजे के पीछे और कोने आदि में छिपकली रहती है. अब बरसात (Monsoon 2024) शुरू होते ही छिपकली और अधिक दिखाई पड़ने लगेगी. लेकिन कई लोग छिपकली को देखकर डर जाते हैं.
जब छिपकली शरीर के ऊपर गिर जाए तो लोगों का डर और अधिक बढ़ जाता है. कुछ लोग तो चीखने-चिल्लाने लग जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि छिपकली का गिरना कई शुभ-अशुभ (Shubh-Ashubh) बातों का संकेत देता है. शकुन शास्त्र (Shakun Shastra) में बताया गया है कि, शरीर के किन हिस्सों पर छिपकली गिरने के क्या-क्या संकेत होते हैं. आइये जानते हैं छिपकली से जुड़े शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में-
छिपकली गिरने के शुभ संकेत (lizard falling Auspicious signs)
- छिपकली का सिर पर गिरना बहुत शुभ माना गया है. इसके पीछे यह संकेत होते हैं कि आपको जल्द ही राज्य लाभ होगा और आपके पद-प्रतिष्ठा व सम्मान में वृद्धि होगी.
- अगर छिपकली किसी के बाएं कान के पास गिरे तो इसे भी शकुन शास्त्र में शुभ बताया गया है. यह धनलाभ (Money) का संकेत होता है. वहीं दाएं कान पर गिरना दीर्घायु का संकेत माना जाता है.
- कई बार छिपकली हमारे कंधों पर गिर जाती है. कंधे पर छिपकली का गिरना विजय प्राप्ति का शुभ संकेत हो सकता है.
- आंखों के पास या फिर हृदय के पास छिपकली का गिरना अक्समात धनलाभ के संकेत देता है. ऐसी स्थिति में आपको अचानक कहीं से धन मिल सकता है.
- मुख पर छिपकली गिर जाए तो समझिए आपको कुछ मीठा भोजन या मीठे व्यंजन चखने का स्वाद मिलेगा.
- इसके साथ ही नाक के छिद्रों के पास, हाथ पर या फिर कमर पर भी छिपकली का गिरना शुभ माना गया है.
छिपकली गिरने के अशुभ संकेत (lizard falling Inauspicious signs)
- छिपकली का बाएं पैर पर गिरना अशुभ माना जाता है. इससे घर पर कलह-क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
- किसी पुरुष के बाएं हाथ पर भी छिपकली का गिरना शुभ नहीं है. यह आर्थिक नुकसान को दर्शाता है. लेकिन दाएं हाथ पर छिपकली का गिरना शुभ है.
- बाएं कंधे पर भी छिपकली का गिरना शुभ नहीं है. इसका यह संकेत है कि आपके नए शत्रु बन सकते हैं, जिससे आपको सतर्क रहना चाहिए.
छिपकली गिर जाए तो क्या करें: छिपकली चाहे आपके शरीर के किसी भी अंग पर गिरे, आपको सबसे पहले तुंरत ही स्नान करना चाहिए. इसके साथ पूजाघर में धूप-दीप जलाना चाहिए और यदि संभव को महामृत्यंजय मंत्र का जाप करें. इसके बाद अपने सामर्थ्यनुसार कुछ चीजों का दान करें.
ये भी पढ़ें: Yogini Ekadashi 2024: योगिनी एकादशी पर आज करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, श्रीहरि की कृपा से बनेंगे हर काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.