Name Astrology: ज्योतिष शास्त्र अनुसार नाम किसी भी व्यक्ति की पहचान ही नहीं बताता बल्कि इससे बढ़कर उसके स्वभाव के बारे में भी बताता है. यानी नाम से किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व और जीवन से जुड़ी जानकारी भी हासिल की जा सकती है. यहां हम बात करेंगे कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसें शुरू होने वाले नाम के लोग धन के मामले में काफी लकी माने जाते हैं. इनके ऊपर धन के देवता कुबेर की विशेष कृपा रहती है.
D अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग बेहद ही बुद्धिमान और किस्मत वाले होते हैं. ये लाइफ में खूब पैसा कमाते हैं. इन्हें भाग्य का भी खूब साथ मिलता है. ऐसा माना जाता है कि इन पर कुबेर देवता की विशेष कृपा रहती है. इन्हें बाकी लोगों के मुकाबले जल्दी तरक्की मिलने के आसार रहते हैं. इनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा होता है. ये बिजनेस में भी काफी नाम कमाते हैं.
G अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लोग भी धन के मामले में लकी माने जाते हैं. इनके ऊपर मां लक्ष्मी के साथ-साथ कुबेर देवता की भी कृपा रहती है. ये नई-नई योजनाओं से धन कमाते हैं. इन्हें पैसा कमाने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती. बड़े-बड़े अधिकारियों से इनके संबंध रहते हैं. ये अपने बातचीत के तरीके से किसी का भी दिल जीत लेते हैं.
V अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग भी काफी मेहनती होते हैं. इनके ऊपर भी कुबेर देवता की विशेष कृपा रहती हैं. ये जिस काम में हाथ डालते हैं उसमें सफलता हासिल कर लेते हैं. इनके पास धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती. इनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा होता है. ये अपनी तेज बुद्धि से अच्छा धन अर्जित कर लेते हैं. ये पैसा जोड़ने में भी माहिर माने जाते हैं.
जिन लोगों का नाम Y अक्षर से शुरू होता है वो लोग भी दिमाग के काफी तेज माने जाते हैं. ये धन का संचय करने में काफी आगे रहते हैं. जिस कारण इनके पास धन की कभी कमी नहीं रहती. ये निवेश से भी खूब लाभ प्राप्त करते हैं. इनके काम करने का तरीका सबसे अलग होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: