Shani Dev, Shani Upay: हिंदू धर्म शास्त्र में शनि देव को न्याय का देवता माना गया है. ये सभी को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. इस लिए इन्हें कर्म फलदाता भी कहते हैं. कहा जाता है कि जिस किसी के ऊपर इनकी बुरी नजर होती है तो उसका जीवन नरक के समान हो जाता है. उन्हें घोर कष्ट मिलता है. परंतु जिनके ऊपर शनिदेव की कृपा होती है तो उनकी सारी समस्याएं ख़त्म हो जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव की चाल में परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ता है. पंचांग के मुताबिक, शनि देव 23 अक्टूबर  2022 को मार्गी होने जा रहें हैं. वे  मकर राशि में 17 जनवरी 2023 तक मार्गी रहेंगे.


शनि देव का मकर राशि में मार्गी होना कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है. जिन राशियों पर भगवान शनि की खास कृपा होती है, उनकी किस्मत के बंद दरवाजे खुल जाते हैं. शनि की कृपा से उन्हें हर काम में सफलता मिलती है.


शनि मार्गी होकर इन राशियों के लिए होंगे शुभ:-


मेष राशि: शनि का मकर राशि में मार्गी होना मेष राशि के लिए शुभ संकेत है. शनि की कृपा मेष राशि के जातकों के जीवन में सफलता लेकर आ रही है. इस दौरान ये जो भी काम करेंगे. उन्हें उसमें सफलता मिलेगी. शनि देव की कृपा से जल्द ही इनकी बंद किस्मत चमकने लगेगी. शेयर बाजार में इन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा. नौकरी में तरक्की के अच्छे अवसर मिलेंगे. नए जॉब के लिए ऑफर आयेंगे. इनका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. शनि देव की कृपा से घर में शांति बनी रहेगी. जो लोग मेहनती हैं, उन्हें नए-नए अवसर मिलने वाले हैं.  


धनु राशि: ज्योतिष के मुताबिक, शनि देव धनु राशि के दूसरे भाव में मार्गी होने जा रहें हैं. इसका लाभ धनु राशि के जातकों को मिलेगा. शनि देव की कृपा से इनके अटके हुए सारे काम पूर्ण होंगे. काफी समय से रुका हुआ धन इन्हें वापस मिलेगा. व्यापार में अधिक मुनाफा होगा और नौकरी में तरक्की होगी. अचानक से कहीं से धन मिलने की संभावना है.



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.