Lord Shiv Blessings Zodiac Sign: ज्योतिष के अनुसार हर राशि का कोई न कोई एक स्वामी ग्रह होता है. उसी प्रकार हर राशियों का कोई न कोई एक देवता होता है. धार्मिक मान्यता है कि व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार, अपने आराध्य की पूजा उपासना करे तो उसके जीवन में सुख समृद्धि की कमी नहीं होती है. धन-दौलत का आगमन बना रहता है. इसी संदर्भ में कर्क राशि के आराध्य देव भोलेनाथ है. इस राशि पर चंद्रमा का राज रहता है.  


इस राशि पर रहती है भोलेनाथ की कृपा


भगवान शिव की प्रिय राशि कर्क है. ज्योतिष में भोलेनाथ को कर्क राशि का देवता माना गया है. इस समय सावन का माह चल रहा है जो कि 14 जुलाई को शुरू हुआ था. सावन माह भगवान शिव को समर्पित होता है. ऐसे में कर्क राशि के जातकों को भगवान शिव की पूजा बहुत ही विधि-विधान से करनी चाहिए. मान्यता है कि सावन में जो भी भगवान शिव की पूजा करता है. भगवान शिव उसे कभी धन की कमी नहीं होने देते है.


कर्क राशि के आराध्य देव भगवान भोलेनाथ हैं. इनके प्रभाव से इस राशि के जातकों की स्मरण शक्ति बहुत तेज होती है. कार्यक्षेत्र में जमकर प्रसंशा मिलती है. हर व्यक्ति इनकी ओर आकर्षित हो जाता है. इनके उच्चाधिकारियों के साथ संबंध बहुत अच्छे होते हैं. जिस भी पार्टी में पहुँचते हैं उस पार्टी में वे जान डाल देते हैं.


भगवन शिव की कृपा से खूब धन कमाते हैं


कर्क राशि के लोग धुन के बड़े पक्के होते हैं, जिस कार्य को ठान लेते है. उसे लक्ष्य तक पहुंचने के बाद ही दम लेते हैं. अपनी बुद्धि और वाणी के दम पर ही लाइफ में खूब आगे जाते हैं और खूब पैसा कमाते हैं परंतु ये पैसे को बचा नहीं पाते हैं. अपने सुख-सुविधाओं पर खूब पैसा खर्च करते हैं. इसके बावजूद भगवान भोलेनाथ की कृपा से इनके धन में कभी कमी नहीं होती.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.