Love Astrology: अक्सर लोगों को लव रिलेशनशिप में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कभी ना कभी किसी न किसी से जुड़ी दिक्कतें सामने आकर खड़ी हो जाती है. सब अच्छा चल रहा होता है लेकिन फिर एकाएक समस्या या लड़ाई झगड़े शुरु हो जाते हैं. एक अच्छी लव लाइफ और बढ़िया रिलेश के लिए जरुरी है एक दूसरे का साथ और प्यार , लेकिन जब इस रिश्ते में लड़ाई, झगड़े और दिक्कतें आनी लग जाए तो समझ लें, आपके ग्रहों की स्थिति कुछ खराब है.
प्यार में अगर आप परेशानी झेल रहे हैं तो इसका मतलब है आपकी कुंडली में शनि और मंगल ग्रह में हलचल हो रही है. आपकी कुंडली के 7वें हाउस से पता चलता है कि आपका लव रिलेशन या आपकी शादी सफल रहेगी या नहीं. अगर आपकी कुंडली में 7वें हाउस पर शनि, मंगल, राहु या केतु इन पापी ग्रहों की दृष्टि है तो इसका अर्थ है आपकी लाइफ में दिक्कतें चल रही है.
मंगल और शनि की युति 7वां हाउस में भयंकर स्थिति बयां करती है. मंगल अग्नि का कारक है और शनि तेल का कारक. अगर इन दोनों की युति हो जाती है तो आग में तेल डालने वाली स्थिति हो जाती है. इन दोनों ग्रहों का साथ में होना व्यक्ति की लव लाइफ को खराब कर देता है. अगर ये दोनों ग्रह साथ हैं तो लड़ाई का कारण बन जाता है. आइये जानते हैं मंगल और शनि के उपाय जिससे आप इस स्थिति को खराब होने से बचा सकते हैं.
शनि और मंगल के उपाय (Shani Aur Mangal Ke Upay)
- शनि और मंगल की युति या दृष्टि संबंध या मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए मंगलदेव का ध्यान करें.
- मंगल ध्यान मंत्र का जाप करें- रक्तमाल्यांबरधरः शक्तिशूल गदाधरः। चतुर्भुज रक्त रोमा वरदः स्याद् धरासुतः।।
- इस मंत्र का सूर्योदय बेला में करें.
- शनिवार के दिन अपने जीवनसाथी के साथ शनि मंदिर जाएं और दोनों मिलकर शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाती हैं तो आपसी मतभेद दूर होंगे, ऐसा करने से शनिदेव की कृपा बन रहेगी.
- शनिवार के दिन काले कपड़े में थोड़े काले तिल बांधकर तिल के तेल में डुबोकर मिट्टी के दीये पर रख दें और इसी को शनि देव के मंदिर में प्रज्ज्वलित करें.
Dev Uthani Ekadashi 2023: देवउठनी एकादशी कब ? इस दिन से गूंजेगी शादी की शहनाई, जानें डेट, मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.