Love Rashifal: लव राशिफल, 17 दिसंबर 2024 ग्रहों के गोचर पर आधारित है. ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति हमारे मन, मस्तिष्क और स्वभाव को प्रभावित करता है. कुंडली का पंचम भाव प्रेम संबंधों की जानकारी देता है. यहां पर मौजूद शुभ ग्रहों की दृष्टि प्रेम के मामले में व्यक्ति को सफलता प्रदान करती है. किन राशियों के लिए मंगलवार का दिन लकी और किन लोगों के लिए अनलकी साबित होने जा रहा है, आइए जानते हैं लव राशिफल (Love Horoscope)-


मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope): मेष राशि वाले एक अच्छे प्रेमी होते हैं. ऐसे में अपने पार्टनर को खुश करने के लिए आप अपनी तरफ से काफी कोशिश करते हैं. मेष राशि के जो भी लोग लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं, उन्हें अपने साथी पर गुस्सा करने से बचना है. आपके रिश्ते की सच्चाई आपको हमेशा अपने पार्टनर से जोड़े रखने का काम करेगी.


वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope): कोई भी रिलेशनशिप तभी सफल माना जाता है, जब दोनों तरफ से प्यार बना रहें. अपने रिश्ते में एक ही तरह का चीज़ें करने से पार्टनर ऊब सकता है. इसलिए रिलेशनशिप में परिवर्तन लाए. पार्टनर के साथ रिश्ते में नई तरह से ऊर्जा भरने की कोशिश करे. ऐसे में ये बदलाव आज पार्टनर के साथ करने से फायदा मिल सकता है. पार्टनर को खुश रखना आपका काम है, जिसमें आपको बेहतर बनना होगा.


मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope): मिथुन राशि के लोग प्यार को लेकर थोड़ा झिझकपन महसूस करते हैं. ऐसे में आज मन में चल रही हलचल को घुमा फिरा के कहना आपके लिए फायदे से भरा साबित हो सकता है. अगर सामने से आपके मन मुताबिक परिणाम नहीं आते हैं तो हताश न रहे. ऐसा करने से आप भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस कर सकते हैं.


कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope): कर्क राशि के लोग हरफन मौला किस्म के होते हैं. पार्टनर के साथ दिन भर बात करने से भी नहीं थकते हैं. पार्टनर के साथ होने वाली बात चीत से आपका मन मस्तिष्क प्रफुल्लित हो उठता है. पार्टनर के साथ बात चीत बरकरार रखने से आप उनसे जुड़ा हुआ महसूस करेंगे. ये आपके रिश्ते को मजबूत प्रदान करेगी.


सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope): सिंह राशि के लोग जो किसी भी तरह के प्यार के रिश्ते में बंधे हुए हैं, उन्हें कल के दिन किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कल के दिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि खुले में पार्टनर के साथ चुम्बन की क्रिया न करें. इस तरह की क्रिया करने से पहले अपने आस पास का माहौल देख ले नहीं तो अप्रत्याशित परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.


कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope): कन्या राशि के लोगों अपने पार्टनर को परेशान करने से बचना है. ऐसा करने से लड़ाई हो सकती है. ऐसे समय में पार्टनर के साथ प्यार से पेश आए. उन्हें कुछ देर के लिए अकेला छोड़ दे. मूड सही होने पर पार्टनर आपके पास खुद ही आ जाएगा. पार्टनर के साथ रोमांटिक बॉन्ड को मजबूत करने पर कोशिश करें.


तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope): तुला राशि के लोग पूरे दिन पार्टनर से मिलने के लिए व्याकुल रह सकते हैं. मिलने की उत्सुकता के कारण पूरे दिन उबाऊ महसूस कर सकते हैं. ऐसे समय में उनसे बात करने से मन खुश हो सकता है. अगर किस्मत से मिलने का मौका मिलेगा तो अपने इमोशन पर कंट्रोल रखें. ऐसा करने से आप मजाक के पात्र बन सकते हैं.


वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope): वृश्चिक राशि के वो लोग जो कार्यस्थल पर किसी को पसंद करते हैं तो अपनी बातों को मन में दबाकर न रखें. किसी को पसंद करते हैं तो दिल की बात जुबां से बोलना आपके पक्ष में साबित हो सकता है. लेकिन यहां आपको इस बात का विशेष ध्यान देना है कि अगर सामने से न आता है तो उदास नहीं होंगे.


धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope): धनु राशि के लोगों को यही सलाह है कि पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर लड़ने से मतभेद पैदा हो सकता है. जो आपके रिश्ते में गलत असर डाल सकता है. किसी भी नौबत में गुस्सा न करें. गुस्सा करने से बात बढ़ेगी और एक दूसरे से ब्रेक अप भी हो सकता है. कुल मिलकर कल का दिन आपके लिए थोड़ा पेचीदा हो सकता है.


मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope): मकर राशि के लोगों के लिए अच्छी खबर है. किसी बात को लेकर पार्टनर के साथ चल रही लड़ाई खत्म हो सकती है. पार्टनर के साथ बाहर खाने के लिए जा सकते हैं. इस दौरान एक दूसरे को बाहों में भरकर अच्छा महसूस कर सकते हैं. आपका पूरा दिन खुशनुमा रहने वाला है.


कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope): पार्टनर के साथ प्यार करने के नए नए तरीके आजमाने से प्यार बरकरार रहेगा. लेकिन प्यार के नए तरीके में पार्टनर को चोट न पहुंचे नहीं तो ये तरीके आप पर भारी पड़ सकते हैं. इस दौरान पार्टनर के साथ प्यार के सागर में गोते लगा सकते है. सामने से भरपूर प्यार मिलने की संभावना है.


मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope): पार्टनर के साथ आपके संबंध अच्छे हैं. इन्हें ऐसे ही बरकरार रखें. किसी के कहने पर पार्टनर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग न करें. प्यार करने के आपके तरीके से पार्टनर आप से हमेशा जुड़ा महसूस करेगा. पार्टनर को गिफ्ट देना आपके रिश्ते को मजबूती प्रदान करेगा.


वार्षिक राशिफल 2025, पढ़ने के लिए अभी यहां पर क्लिक करें- राशिफल 2025