Love Rashifal: सोमवार, 7 अक्टूबर 2024, का लव राशिफल ग्रहों के गोचर पर आधारित है. ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति हमारे मन, मस्तिष्क और स्वभाव को प्रभावित करता है. कुंडली का पंचम भाव प्रेम संबंधों की जानकारी देता है.


यहां पर मौजूद शुभ ग्रहों की दृष्टि प्रेम के मामले में व्यक्ति को सफलता प्रदान करती है. किन राशियों के लिए सोमवार का दिन लकी और किन लोगों के लिए अनलकी साबित होने जा रहा है, आइए जानते हैं लव राशिफल.




मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)
मेष राशि के लिए सोमवार का दिन प्यार के लिहाज से अच्छा जाने वाला है. पार्टनर की तरफ से पूर्व सहयोग मिल सकता है. किसी बात का बुरा न मानें. जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, तो उनकी बातों को नकारें नहीं. ये समय आपके प्यार के लिए बेहतर साबित हो होगा.



वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) 
वृषभ राशि के लोगों को समझदारी दिखाने की जरूरत है. छोटी छोटी बातों पर लड़ने की बजाय सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश करें. जरूरी नहीं आपको पसंद आने वाली हर चीज आपके पार्टनर को भी पसंद आए. रिश्ते में किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचें.



मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)
मिथुन राशि के लोगों में चीजों को लेकर ग्रहणशीलता है, जो उन्हें हर परिस्थिति में बेहतर सोचने के लिए मौका देती है. यही चीज अपने रिश्ते में भी अप्लाई करें. किसी भी तरह की रोक टोक या शक करना पार्टनर के सामने आपकी इमेज खराब कर सकता है.



कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)
कर्क राशि के लोगों के लिए ये समय उनके पक्ष में है. पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. इस दौरान आप दोनों आनंद का मजा चरम सीमा तक उठा सकते हैं. अपने विचार को बेहतर करें रिलेशनशिप के लिहाज से भी और सामाजिक परिवेश के हिसाब से भी. पार्टनर के साथ समय अच्छा चल रहा है.



सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)
सिंह राशि के लोगों के लिए सोमवार का दिन अच्छा जायेगा. शादी शुदा लोगों का दांपत्य जीवन सुखी में बीतने वाला है. वही सिंगल लोगों के लिए ये समय रिलेशनशिप में आने के लिए तैयार नहीं है. रिलेशनशिप में मौजूद लोगों को भी अपने बिहेव में परिवर्तन लाने की जरूरत है, नहीं तो रिश्ते खत्म भी हो सकते हैं. 



कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)
पार्टनर से अनबन चल रही है तो उन्हे गिफ्ट दे सकते हैं. पार्टनर से कुछ समय के लिए दूर रहने की संभावना है. इसका कारण प्यार में कमी नहीं बल्कि काम के सिलसिले की वजह हो सकती है. अपने रिश्ते को लेकर किसी भी तरह का उत्साह दूसरे लोगों के सामने दिखाने से बचें.



तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)
तुला राशि के लोगों के लिए सोमवार का दिन प्यार के लिहाज से थोड़ा खराब जा सकता है. आपके रिश्ते कैसा है? इसके लिए आप का बिहेव जिम्मेदार है. अगर पार्टनर आप से झूठ बोल रहा है तो ये इस बात का इशारा है कि जितनी जल्दी हो सके आप उस रिश्ते को खत्म कर दें, नहीं तो परिणाम आपका दिल दुखी भी कर सकती है.



वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Rashifal)
वृश्चिक राशि के लोगों के ये समय अच्छा है. लंबे समय से रिलेशनशिप में मौजूद पार्टनर शादी की योजना बना सकते हैं. शादी शुदा लोगों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. वही सिंगल लोगों का कार्यस्थल पर किसी के प्रति प्यार आ सकता है. रिलेशनशिप में मौजूद लोगों को यही सलाह है कि किसी भी तरह से धोखा न दें, ये आपको ही नुकसान पहुंचाएगा.



धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)
धनु राशि के लोगों पर मां दुर्गा की असीम कृपा है. इसलिए अपने रिश्ते में किसी भी तरह की गलती रिश्ते में दरार भी ला सकती है. इसी लिए अपने आपको लकी माने की आपका प्यार सलामत है. किसी भी तरह की कलेश की स्थिति नजर नहीं आ रही.



मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)
मकर राशि के लोगों का अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. पार्टनर के प्रति समर्पित की भावना रखें. किसी भी तरह की नाराजगी को खत्म करें नहीं तो ये गलतफहमी का रूप भी ले सकती है. अपने प्यार के प्रति आभार जताएं.



कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)
कुंभ राशि के लोगों के लिए सोमवार का दिन अच्छा जायेगा. पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. इस दौरान उनकी बातों को सुने उनकी खुशी के लिए तारीफ करें. ऐसा करने से आपका पार्टनर आपसे इमोशनली कनेक्ट होंगे. प्यार में कभी भी कमी नहीं आएगी.



मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)
मीन राशि के लोगों के लिए सोमवार दिन अच्छा जाने वाला है. अपने इमोशन पर काबू रखें. बिना वजह पार्टनर पर शक न करें. उनकी खुशी के लिए उन्हें उपहार भेंट कर सकते हैं. पार्टनर के साथ रिलेशनशिप की बागडोर बनाएं रखने के लिए उनकी इज्जत करें. किसी भी पार्टनर के लिए जितना प्यार मायने रखता है, उतनी ही उसकी सेल्फ रिस्पेक्ट.


यह भी पढ़ें- नवरात्रि के 5वें दिन का जानें लकी कलर, स्कंदमाता की मिलेगा आशीर्वाद