Love Relations: शुक्र ग्रह के कमजोर होने से लव रिलेशनशिप में आती है बाधा, बढ़ने लगती हैं दूरियां, शुक्र का जानें उपाय
Love Relationship Astrology: कर्क राशि (Cancer) में शुक्र ग्रह (Venus), मंगल के साथ युति बनाकर बैठे हुए हैं. लव रिलेशनशिप को बेहतर बनाने में शुक्र ग्रह की विशेष भूमिका बताई गई है.
Love Relationship Astrology in Hindi: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सभी ग्रहों में विशेष माना गया है. कलियुग में शुक्र ग्रह की भूमिका जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है. शुक्र को ग्रह को लग्जरी लाइफ का कारक माना गया है.
लव रिलेशनशिप में नहीं मिलती है सफलता
जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति जब कमजोर होती हैं तो व्यक्ति को प्रेम में असफलता मिलती है. लव रिलेशनशिप में प्रेम की कमी बनी रहती है. ब्रेकअप जैसी स्थितियों का भी निर्माण होता है. शुक्र पर जब अशुभ या क्रूर ग्रह की दृष्टि पड़ती है तो स्थिति अत्यंत खराब हो जाती है. इसलिए शुक्र की स्थिति को लेकर व्यक्ति को सावधान और सतर्क रहना चाहिए.
दांपत्य जीवन में आती है परेशानी
शुक्र जब अशुभ होते हैं तो सिर्फ लव रिलेशनशिप में ही परेशानी पैदा नहीं करते हैं, बल्कि व्यक्ति के सुखों में कमी लाने का कार्य करते हैं. दांपत्य जीवन के आनंद को भी शुक्र अशुभ होने पर नष्ट कर देते हैं.
शुक्र राशि परिवर्तन 2021
कर्क राशि में शुक्र इस समय मंगल के साथ युति बनाकर गोचर कर रहे हैं. आषाढ़ मास में 17 जुलाई 2021 को शुक्र का राशि परिवर्तन होगा. इस दिन शुक्र कर्क राशि से निकल कर सिंह राशि में आ जाएंगे. ज्योतिष गणना के अनुसार शुक्र ग्रह एक राशि में करीब 23 दिनों तक रहता है.
शुक्र के उपाय
लव रिलेशनशिप में लगातार बाधाएं और परेशानी आने पर शुक्र का उपाय करना चाहिए. शुक्र को मजबूत बनाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें-
शुक्रवार को नमक का सेवन न करें- शुक्र को मजबूत बनाने के लिए शुक्रवार के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे संबंधों में बेहतरी आएगी और सुख सुविधाओं में आने वाली बाधाएं भी दूर होंगी.
महिलाओं का आदर सम्मान करें- शुक्र महिलाओं का सम्मान करने से शुभ फल प्रदान करता है. इसके साथ ही लक्ष्मी जी की पूजा करने और सफेद वस्त्रों का दान करने से भी शुक्र ग्रह की अशुभता दूर होती है.
शुक्र ग्रह मंत्र
''ओम द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:''