नई दिल्ली: नजरों से कह दो प्यार में मिलने का मौसम आ गया. फिल्म ''दूसरा आदमी' का ये गाना प्यार करने वालों पर सटीक बैठता है. जो लोग प्यार करते हैं, उनके लिए वाकई में मिलने का मौसम आ गया है. 4 और 5 फरवरी की तारीख प्यार करने वालों के लिए बहुत ही शुभ है. लव रिलेशनशिप में विश्वास करने वालों के लिए यह पूरा महीना ही बहुत खास है.


प्यार का इजहार नहीं कर पा रहे हैं या अपने पार्टनर से दिल की बात कहने में घबरा रहे हैं तो चिंता न करें. जवां दिलों में प्यार के फूल खिलाने वाला शुक्र ग्रह, 3 फरवरी को बृहस्पति के स्वामित्व वाली मीन राशि में प्रेवश कर चुका है. जो प्यार करने वालों के लिए शुभ समाचार लेकर आ रहा है.


प्यार करने वाले 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे (Valentine Day) का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्र प्यार करने वालों के लिए अच्छी खबर लेकर इससे पहले ही आने वाले हैं. बल्कि इसकी शुरूआत हो चुकी है. 3 फरवरी 2020 को शुक्र का राशि परिवर्तन प्यार करने वालों को प्यार में डूबो देगा, तो यह कहना गलत नहीं होगा.


3 फरवरी को शुक्र मीन राशि में सुबह 02 बजकर 13 मिनट पर प्रवेश कर चुका है. शुक्र के गोचर की अवधि बहुत ही विशेष होती है क्योंकि इस गोचर के चलते शुभ कार्यों को पूरा करने के रास्ते बनते हैं. शुक्र के गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा. मीन शुक्र की उच्च राशि है.


5 फरवरी 2020 जया एकादशी (Jaya Ekadashi 2020) का पर्व है. यह एकादशी भी प्यार करने वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. जया एकादशी पर निर्जला व्रत रखने वालों को अपने प्यार को पाने में आसानी होगी. ब्रेकअप और विवाद की स्थिति भी दूर होगी. ये दिन प्यार करने वालों के लिए बहुत ही विशेष है. तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में बात करें तो जया एकादशी का आरंभ 4 फरवरी 2020 को रात्रि 9 बजकर 49 मिनट पर होगा. जिसका समापन फरवरी 2020 को रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर होगा.


यह भी पढ़ें -


Astro: इन ग्रहों के कारण आती है शादी में बाधा, होती है देरी