Married Life Remedy: दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने में शुक्र ग्रह की भी अहम भूमिका ज्योतिष शास्त्र में बताई गई है. शुक्र ग्रह को लव और रोमांस का भी कारक माना गया है. इसीलिए जब शुक्र कमजोर और अशुभ होता है तो व्यक्ति को प्रेम संबंध और दांपत्य जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. शुक्र ग्रह के कारण कभी ब्रेकअप जैसी समस्या भी जीवन में आती है. शुक्र की मजबूत स्थिति व्यक्ति को लग्जरी लाइफ भी प्रदान करती है. ऐसे लोगों के जीवन में भोग विलास की कोई कमी नहीं रहती है. ऐसे लोग जीवन के सभी सुखों का आनंद लेते हैं.


फिल्म और कला के क्षेत्र में दिलाता है सफलता
शुक्र ग्रह को चमकीला तारा भी कहा जाता है. शादी विवाह से पूर्व गुरू के साथ साथ शुक्र की भी स्थिति का आंकलन किया जाता है. शुक्र जब अस्त होते हैं तो विवाह आदि के कार्य नहीं किए जाते हैं. इसके साथ ही शुक्र यदि शुभ होता है तो व्यक्ति कला, मनोरंजन, फिल्म, फैशन आदि के क्षेत्र में भी जबरदस्त सफलता प्रदान करता है. शुक्र शुभ होने पर व्यक्ति को लोकप्रिय भी बनाता है. इसके साथ बिजनेस आदि में भी अच्छी सफलता प्रदान करता है.


वृष और तुला राशि का स्वामी है शुक्र ग्रह
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को वृषभ और तुला राशि का स्वामी माना गा है. मीन राशि में शुक्र को उच्च का माना गया है. कन्या राशि में शुक्र नीच का हो जाता है. भरणी, पूर्वा फाल्गुनी और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र शुक्र ग्रह के नक्षत्र माने गए हैं. बुध और शनिदेव के साथ शुक्र का संबंध मित्रवत है. सूर्य और चंद्रमा से शुक्र की शत्रुता है. एक राशि में शुक्र का गोचर 23 दिन की अवधि का माना गया है.


शुक्र का उपाय
शुक्र ग्रह को शुभ बनाने के लिए शुक्रवार के दिन पूजा करनी चाहिए. महिलाओं का आदर सम्मान करने से शुक्र शुभ होता है. इसके साथ ही घर में स्वच्छता के नियमों का पालन करना चाहिए. गलत आदतों से दूर रहना चाहिए. शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करनी चाहिए. सफेद वस्त्रों का दान करने से भी शुक्र की अशुभता दूर होती है.
शुक्र का मंत्र: ओम द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:


Chanakya Niti: इन कार्यों को करने से लक्ष्मी जी का मिलता है आर्शीवाद, धन की होती है वृद्धि