Love Astrology : प्रेम संबंध के मामले में कुछ राशि वालों को विशेष प्रयास करने पड़ते हैं. तब कहीं जाकर इन्हें सफलता मिलती है. ये राशियों कौन सी हैं, आइए जानते हैं.


मेष (Aries)- आपकी राशि के स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को पाप और उग्र ग्रह की श्रेणी में रखा गया है. मंगल के अशुभ होने से प्रेम संबंधों में बाधा, परेशानी और ब्रेकअप की स्थिति भी बनती है. यदि इस तरह की दिक्कतें महसूस होती हैं तो मंगल ग्रह को शांत करने के लिए उपाय करने चाहिए.


उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ करें.


सिंह (Leo)-  आपकी राशि के स्वामी सूर्य हैं. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का अधिपति यानि राजा माना गया है. सूर्य को पिता भी कहा गया है. इसके साथ सूर्य आत्मा के भी कारक हैं. सूर्य जब अशुभ होते हैं तो प्यार में बाधाओं को सामना करना पड़ता है. 


उपाय- सूर्य को शुभ बनाने के लिए प्रत्येक रविवार को सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए. पिता की सेवा करनी चाहिए. गायत्री मंत्र का जाप करने से भी सूर्य शुभ होते हैं.


वृश्चिक (Scorpio)- मेष की तरह आपके भी स्वामी मंगल हैं. मंगल को ग्रहों का सेनापति माना गया है. मंगल अशुभ होने के कारण व्यक्ति के अहंकार और क्रोध में वृद्धि होती है. जिस कारण ब्रेकअप जैसी स्थितियों का निर्माण होता है. इसके साथ ही कभी अहम के कारण भी परेशानी आती है. इसलिए मंगल को शुभ बनाने का प्रयास करना चाहिए.


उपाय- मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. मंगल के बीज मंत्र- 'ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः' का जाप करना चाहिए.


मकर (Capricorn)- शनि की दृष्टि अशुभ होने पर मकर राशि वालों प्यार में काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं. ऐसे लोगों को अपने प्यार को पाने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. शनि आपकी राशि के स्वामी हैं. शनि देव को गलत कार्य पसंद नहीं हैं. शनि को कर्मफलदाता भी कहा गया है. इसलिए गलत संगत और गलत आदतों से बचना चाहिए. इससे शनि की अशुभता में कमी आती है.


उपाय- शनिवार के दिन शनि देव को सरसों का तेल और तिल चढ़ाएं. परिश्रम करने वालों का आदर सम्मान करें.


यह भी पढ़ें:
मकर राशि में शनि और शुक्र आने वाले हैं साथ, इन 4 राशियों की होने वाली है बल्ले-बल्ले, जानें कब है शुक्र का राशि परिवर्तन


Kaal Bhairav Jayanti 2021: मृत्यु के भय को भी दूर कर देते हैं 'काल भैरव', कल है भगवान काल भैरव की जयंती, जानें शुभ मुहूर्त


इस राशि की लड़कियां अपने पति के दिल पर करती हैं राज, इनके पास धन-दौलत की नहीं होती कमी