Horoscope 2022 : 2022 शुरू होने जा रहा है. वर्ष 2021 जाने वाला है. नया साल खुशियां लेकर आए, इसकी कामना हर कोई कर रहा है. ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से नया साल किन राशि वालों के लिए विशेष होने जा रहा है, आइए जानते हैं-
मेष राशिफल 2022 (Aries Horoscope 2022)- साल 2022 आपके लिए महत्वपूर्ण है. नया साल आपको बहुत कुछ सिखाने जा रहा है. इस साल आपको अपनी गलतियों का अहसास होगा. और इन गलतियों से काफी कुछ सीखेंगे. वर्ष 2022 में कुछ ऐसा करेंगे जिससे आपकी प्रतिभा में वृद्धि होगी. कोई नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं भी घटित होंगी जिनके बारे में आपने कल्पना भी नहीं की होगी. ये सकारात्मक और नकारात्मक दोनों की तरह की हो सकती है. इसके लिए आपको तैयार रहना होगा. गलत संगत, गलत आदतों से बचना होगा. मित्रता के मामले में सावधानी बरतनी होगी.
कन्या राशिफल 2022 (Virgo Horoscope 2022)- 2022 में जॉब और बिजनेस में सफलता मिलने की संभावना प्रबल है. इस साल कुछ नया करेंगे. मान सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वर्ष 2021 में जिन कार्यों को करने में बाधा और रूकावट का सामना करना पड़ा था, वे कार्य इस नए साल में हो सकते हैं. जॉब में आने वाली परेशानियां भी दूर हो सकती है. इस साल धर्म-कर्म के कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी. लोगों को समझाने और उनसे कार्य लेने में सफलता प्राप्त करेंगे. भवन, वाहन आदि लेने का सपना पूरा हो सकता है. इस वर्ष आप अपना घर भी ले सकते हैं.
मकर राशिफल 2022 (Capricorn Horoscope 2020)- 2022 में आपके लिए कुछ अच्छे परिणाम लेकर आ रहा है. धन से जुड़े कार्यों में काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं. इस साल आपके अधिक अनुशासन में रहना होगा. समय पर कार्यों को पूरा करने का प्रेशर रहेगा. लेकिन लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता हासिल करेंगे. नियमों का पालन करने. इस वर्ष आपकी सफलता का राज परिश्रम में छिपा है. इसलिए आलस का त्याग करें. नए मित्र बन सकते हैं. दूसरों को निंदा करने से मुसीबत में फंस सकते हैं. इससे बचें. यात्राओं का योग बनेगा.