Surya Puja: सूरज को जल चढ़ाने से चमकता है भाग्य, जानें सूर्य पूजा से जुड़ी बातें
Surya Puja: सूरज की रौशनी से विकार दूर हो जाते हैं. सूर्य को स्वास्थय, पिता, आत्मा का कारक कहा गया है. सूर्य को जल चढ़ाने से यश की प्राप्ति होती है.आइए जानते हैं जल चढ़ाने के नियमों के बारे में.
![Surya Puja: सूरज को जल चढ़ाने से चमकता है भाग्य, जानें सूर्य पूजा से जुड़ी बातें Luck shines by offering water to the sun know things related to surya Puja Surya Puja: सूरज को जल चढ़ाने से चमकता है भाग्य, जानें सूर्य पूजा से जुड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/20e7356b2775ab222541e609f7b7f3b81687521210132701_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surya Puja: शास्रों के अनुसार सूरज को जल चढ़ाना बड़े पुण्य का काम बताया गया है. प्राचीन समय से लोग नहा धोकर सूरज को जल चढ़ाते आए हैं. कहते हैं कि प्रात: सूर्य को जल अर्पित करने से उम्र में वृद्धि होती है , तेज बढ़ता है और यश की प्राप्ति होती है. साथ ही आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. कुंडली में सूरज की मजबूत स्थिति से कई बिगड़े काम बन जाते हैं, वहीं सूरज की कमजोर मौजूदगी में जीवन संकटमय हो जाता है. आस्थावश रोजाना सुबह सूर्य देव को जल देना चाहिए. लेकिन उन्हें जल अर्पित करने से पहले कई बातों का ध्यान आपको जरूर रखना चाहिए, तो चलिए जानते हैं सूर्य देव को जल देते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा.
सूर्य को जल अर्पित करने का सही तरीका
- सूर्योदय के समय ही सूरज को जल चढ़ाएं. ये सबसे लाभकारी मुहूर्त है. इस समय जल चढ़ाने से तेज सीधा आपके मुख पर पड़ता है.
- वास्तु के अनुसार सूरज को हमेशा तांबे के बर्तन से ही जल चढ़ाएं.
- जल चढ़ाते वक्त मुख पूरब दिशा की तरफ रखें
- जल चढ़ाने से पहले तांबे के लोटे में अक्षत , फूल , रोली आदि डालें तब चढ़ाएं
- सूर्य को जल देते समय 'ऊं आदित्य नम: मंत्र या ऊं घृणि सूर्याय नमः' मंत्र का जाप करें.
- जल चढ़ाने के बाद जो पानी जमीन पर गिर जाता है उसको लेकर माथे पर लगाएं. ऐसा करने से सू्र्यदेव आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
- सूर्यदेव को अर्पित करें लाल फूल
- सूर्य कमजोर होने की स्थिती में सूरज को नियमित रूप से जल अर्पित करें.
इन मंत्रों के जाप से सूर्यदेव हो जायेंगे प्रसन्न :
- ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
- ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
- ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
- ॐ सूर्याय नम:
- ॐ घृणि सूर्याय नम:
- ॐ भास्कराय नमः
- ॐ अर्काय नमः
- ॐ सवित्रे नमः
ये भी पढ़ें - Ketu Gochar 2023: केतु का नक्षत्र गोचर इन 4 राशियों के जीवन में लाएगा भूचाल, रहें सावधान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)