Bhagyashali Ratna: घर की खुशहाली के लिए बहुत मेहनत करने के बाद भी कई बार सफलता नहीं मिल पाती है. कई बार ऐसा कुंडली में ग्रहों की दशा खराब होने की वजह से भी ऐसा होता है. इसकी वजह से जातक को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. रत्न शास्त्र के मुताबिक कुछ विशेष रत्न कुंडली में ग्रहों के शुभ प्रभावों को बढ़ाने का काम करते हैं. इनके प्रभाव से कुंडली के दोष भी खत्म होते हैं. आइए जानते हैं इन खास रत्नों के बारे में.
धन-संपत्ति के योग बनाता है जेड स्टोन
रत्न शास्त्र में जेड स्टोन को ड्रीम स्टोन बताया गया है जो लाभकारी स्थिति बनाता है. इस रत्न को धारण करने वाले व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत हो जाती है. इस रत्न को धारण करने से काम में एकाग्रता बढ़ती है. इसके अलावा बुद्धि का विकास भी होता है. जेड स्टोन को पन्ना रत्न का उपरत्न माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो भी इस रत्न को धारण करता है उसके निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है और आय के साधनों में वृद्धि होती है.
रुके हुए काम पूरे कराता है टाइगर रत्न
रत्न शास्त्र के अनुसार सारे रत्नों में टाइगर रत्न का सबसे जल्दी और सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. इस रत्न को धारण करने वाला व्यक्ति जल्द ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ता है. इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति की इच्छाशक्ति बढ़ती है और मुश्किल वक्त में भी सही निर्णय ले पाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार टाइगर रत्न धारण करने से व्यक्ति के रुके हुए काम पूरे होते हैं. इसे धारण करने वाले व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
Lal Kitab Upay: शनि के दुष्प्रभाव को कम करते हैं लाल किताब के ये टोटके, आप भी आजमाएं
Jyotish Upay: लाख कोशिशों के बाद भी नहीं मिल रही सफलता? ज्योतिष के ये 4 उपाय आएंगे काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.