Lucky Gemstones For Aries: मेष राशि वालों का पहनना चाहिए यह खास रत्न, बन जाते हैं हर बिगड़े काम
Gemstones For Aries: राशि के आधार पर रत्न धारण करने से जीवन की समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि मेष राशि वालों को कौन सा रत्न धारण करना चाहिए.
Bhagyashali Ratna: कुंडली में ग्रहों की स्थिति बनती बिगड़ती रहती है. राशि के आधार पर रत्न धारण करने से जीवन की समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है. रत्न धारण करने में राशि और ग्रहों की स्थिति का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है वरना इसके अशुभ परिणाम भी मिल सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों से संबंधित अलग-अलग रत्न बताए गए हैं. आइए जानते हैं कि मेष राशि वालों को कौन सा रत्न धारण (Gemstones For Aries) करना चाहिए.
मेष के लिए मूंगा है शुभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के लोगों के मूंगा शुभ होता है. मेष का स्वामी ग्रह मंगल होता है जिसका संबंधित रत्न मूंगा है. मूंगा मंगल को मजबूत बनाता है जिससे धन-वैभव बढ़ता है. यह स्वास्थ्य और रिश्तों को भी बेहतर करता है. मेष राशि के जातकों को दाएं हाथ की कनिष्ठ या तर्जनी उंगली में मंगलवार के दिन लाल रंग का मूंगा रत्न धारण करना चाहिए. जिनका मंगल खराब हो उन्हें तांबे की धातु में मूंगा लगाकर पहनना चाहिए.
मेष के लिए हीरा भी है शुभ
ज्योतिष में मेष राशि के लिए हीरे को भी भाग्यशाली रत्न हीरा माना गया है. मान्यता है कि हीरा पहनने से मेष राशि वालों की कुंडली से सभी प्रकार के बुरे प्रभाव दूर हो जाते हैं. इनके सभी बिगड़े काम पूरे होने लगते हैं. हीरा धारण करने से मेष के स्वामी मंगल की ऊर्जा जातक को लाभ देना शुरू कर देती है. इसके अलावा मेष राशि के जातकों को ब्लडस्टोन, पुखराज, नीलम और सूर्यकांत मणि भी धारण करने की सलाह दी जाती है.
Gajkesari Yog: इस एक राशि में बन रहा है गजकेसरी योग, सुख-समृद्धि में होगी अपार वृद्धि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.