(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lucky Gemstones For Libra: तुला राशि वालों को पहनना चाहिए ये खास रत्न, बढ़ता है मान-सम्मान
Lucky Gemstones: राशि के आधार पर रत्न धारण करने से जीवन की समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि तुला राशि वालों को कौन सा रत्न धारण करना चाहिए.
Bhagyashali Ratna: कुंडली में ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति बनती बिगड़ती रहती है. राशि के आधार पर रत्न धारण करने से जीवन की समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है. रत्न धारण करने में राशि और ग्रहों की स्थिति का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है वरना इसके अशुभ परिणाम भी मिल सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों से संबंधित अलग-अलग रत्न बताए गए हैं. आइए जानते हैं कि तुला राशि वालों को कौन सा रत्न धारण (Gemstones For Libra) करना चाहिए.
तुला राशि वालों के लिए शुभ रत्न
तुला राशि पर शुक्र ग्रह का आधिपत्य होता है. नवग्रहों में शुक्र को मंत्री का दर्जा मिला हुआ है. इसे कला, प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण और भोग विलास का कारक माना जाता है. शुक्र की वजह से ही वैवाहिक जीवन सुखी रहता है. शुक्र की कृपा से तुला राशि को जातको का जीवन सामान्यता अच्छा ही रहता है. यह लोग अपने जीवन का निर्माण स्वयं ही करते है. यह लोग मेहनत से सफलता हासिल करते हैं.
तुला राशि के जातकों की कुंडली में अगर शुक्र की स्थिति कमजोर हो तो उन्हें सफेद हीरा या जरकन रत्न धारण करना चाहिए. शुक्र को प्रेम का देवता कहा जाता है. तुला राशि के जो जातक हीरा धारण करते है, उन्हें प्रेम विवाह में सफलता मिलती है.
यह रत्न भी है भाग्यशाली
वैसे तो तुला राशि के जातकों का भाग्यशाली रत्न हीरा होता है. हीरे के प्रभाव से इस राशि के लोगों को मान सम्मान मिलता है और यह लोग जीवन में हर भोग विलास प्राप्त करते हैं. इनके धन का भंडार हमेशा भरा रहता है. हीरा सबसे महंगा रत्न होता है. अगर किसी कारणवश आप इसे पहनने में सक्षम नहीं हैं तो आप इसकी जगह ओपल भी पहन सकते हैं. ओपल के प्रभाव से भी तुला राशि के जातकों को सभी सुखों की प्राप्ति होती है.
Name Astrology: रचनात्मक और बुद्धिमान होते हैं S नाम के लोग, मेहनत से मिलती है सफलता
Shukrawar Upay: शुक्रवार के दिन करें ये छोटा सा उपाय, बरसने लगेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.