Lucky Gemstones for Taurus: इस खास रत्न से चमक सकती है वृषभ राशि वालों की किस्मत, आप भी उठाएं लाभ
Lucky Gemstones: रत्न धारण करने में राशि और ग्रहों की स्थिति का विशेष ध्यान रखना चाहिए वरना इसके अशुभ परिणाम भी मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कि वृषभ राशि वालों को कौन सा रत्न धारण करना चाहिए.
Bhagyashali Ratna: कुंडली में ग्रहों की स्थिति बनती बिगड़ती रहती है. राशि के आधार पर रत्न धारण करने से जीवन की समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है. हालांकि रत्न धारण करने में राशि और ग्रहों की स्थिति का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है वरना इसके अशुभ परिणाम भी मिल सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों से संबंधित अलग-अलग रत्न बताए गए हैं. आइए जानते हैं कि वृषभ राशि वालों को कौन सा रत्न धारण (Gemstones For Taurus) करना चाहिए.
वृषभ राशि के लिए शुभ रत्न
वृषभ राशि वालों के लिए ओपल रत्न (Opal stone) प्रमुख स्टोन माना जाता है. वृषभ का स्वामी ग्रह शुक्र है और ज्योतिष में इसे सभी भौतिक सुखों, समृद्धि, सौंदर्य और मनोरंजन का कारक माना गया है. ओपल रत्न पहनने से वृषभ राशि के लोगों को समृद्धि और भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. अगर आप किसी तरह की शारीरिक समस्या से जूझ रहे हैं तो भी यह खास रत्न आपको लाभ पहुंचाएगा.
वृषभ के लिए पन्ना भी है शुभ
ज्योतिष में वृषभ राशि के लिए पन्ना को भी बहुत भाग्यशाली रत्न माना गया है. पन्ना रत्न इस राशि के लोगों में ऊर्जा भरता है जिससे वो प्रभावी और शक्तिशाली बनते हैं. पन्ना पहनने से वृषभ राशि के लोगों में एकाग्रता बढ़ती है जिससे वो किसी भी कार्य को बखूबी कर लेते हैं. पन्ना रत्न लोगों को बुरी नजर और बुरी शक्तियों से छुटकारा दिलाता है.
Wednesday Born Personality: बुधवार को जन्मे लोगों पर होती है बप्पा की कृपा, हर काम में होते हैं सफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.