Lucky Zodiac Signs Girls for Husband in Hindi: हिंदू धर्म शास्त्र में पत्नी को पति की अर्धांगिनी कहा गया है यानी पति का आधा अंग. कहा जाता है कि पत्नी के भाग्य का प्रभाव पति के भाग्य पर भी पड़ता है. यदि पत्नी पतिव्रता, गुणी और समझदार हो तो वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाता है.
भाग्यशाली पत्नियां पति समेत पूरे घर का भाग्य भी बदल देती है. इसलिए हिंदू धर्म में शादी से पहले लड़का और लड़की का कुंडली मिलान किया जाता है, जिससे कि दापंत्य जीवन में खुशहाली बनी रहे.
ज्योतिष में लड़कियों की कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है, जिनपर मां लक्ष्मी की कृपा रहती है और ऐसी लड़कियां पति के लिए बहुत ही भाग्यशाली साबित होती है. आइये जानते हैं ऐसी राशियों की लड़कियों के बारे में जो अपने पति के लिए बहुत की लकी मानी जाती हैं.
- वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि 12 राशियों में दूसरे नंबर की राशि है, जिसका चिह्न बैल होता है. ये सुंदर होने के साथ ही गुणवान और बुद्धिमान भी होती हैं. ज्योतिष के अनुसार, वृषभ राशि वाली लड़कियों से शादी करने पर आपकी किस्मत बदल सकती है. इस राशि की लड़कियों में पतिव्रता का गुण होता है और ये अपने पति के लिए काफी भाग्यशाली साबित होती हैं. साथ ही ये बड़ी से बड़ी मुश्लिक घड़ी में भी पति का हाथ नहीं छोड़ती. अगर आप इस राशि की लड़की के साथ शादी करते हैं तो वैवाहिक जीवन सुखमय बीतेगा.
- कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि 12 राशियों में तीसरे नंबर की राशि है, जिसका चिह्न केकड़ा है और इस राशि के स्वामी चंद्र देव हैं. चंद्रमा की तरह ही इस राशि की लड़कियों का स्वभाव भी शीतल और शांत रहता है. इसलिए ऐसी लड़कियों के साथ शादी करने से घर पर कलह-क्लेश नहीं होते. कर्क राशि वाली लड़कियां बुद्धिमान होने के साथ ही समझदार भी होती हैं. साथ ही ये अपने पति के भाग्य के लिए भाग्यशाली साबित होती है. इस राशि की लड़कियों से शादी करने पर आपकी किस्मत चमक सकती है.
- मीन राशि (Pisces): 12 राशियों में सबसे आखिरी राशि मीन है. मीन का राशि चिह्न मछली है और इसके स्वामी गुरु ग्रह हैं. मीन राशि की लड़कियां धर्म-कर्म के कार्यों में रुचि लेने वाली होती हैं. इसलिए इनपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा भी रहती है. मीन राशि की लड़कियां पति और ससुराल पक्ष के लिए बहुत भाग्यशाली साबित होती है. मीन राशि की लड़की अपने पति के साथ सुखमय वैवाहिक जीवन व्यतीत करती है.
ये भी पढ़ें: हिंदू पूजा में नारियल का क्या है महत्व, जानें कौन सा नारियल कब और किस पर चढ़ाते हैं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.