Lucky Zodiac Sign 2024: नया साल 2024 इन राशियों के लिए रहेगा भाग्यशाली, पांचों उगलियां रहेगी घी में
Lucky Zodiac Sign 2024: नया साल 2024 की शुरुआत बस होने ही वाली है. नए साल में केवल कैलेंडर ही नहीं बल्कि कई राशियों का भाग्य भी बदल जाएगा. जानते हैं किन राशियों के लिए लकी रहने वाला है साल 2024.
Lucky Zodiac Sign 2024: साल 2023 को अलविदा कहने का समय नजदीक आ चुका है. मजह कुछ ही दिनों में नए साल 2024 की शुरुआत होने वाली है. नए साल की बधाई देते हुए सभी एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं. लेकिन वाकई में साल 2024 किन राशियों के लिए हैप्पी रहने वाला है, आइये जानते हैं.
नया साल शुरू होते ही हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक रहता है कि, उसके लिए नया साल कैसा रहेगा. ज्योतिष की माने तो नया साल कुछ राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही लकी रहेगा. इसका कारण यह है कि नए साल से ठीक पहले 31 दिसंबर 2023 को गुरु मार्गी होकर कुछ राशियों का भाग्योदय करेंगे. साथ ही 2024 में ऐसे शुभ संयोग भी बन रहे हैं जो कुछ राशियों का लाभ कराएंगे. आइये जानते हैं उन राशियों के बारे में, जिनकी किस्मत नए साल में चमकेगी और इन लोगों की पांचों उंगलियां घी में रहेगी.
- मेष राशि वार्षिक राशिफल (Aries): 2024 में मेष राशि वालों की मौज रहेगी. इन्हें करियर-कारोबार में खूब सफलता मिलेगी. खासकर जो लोग आइटी, मीडिया और बैंकिग फील्ड से जुड़े हैं उनकी नौकरी में तरक्की के आसार हैं. आर्थिक मामले में भी साल 2024 मेष राशि के लिए शानदार रहेगा. वहीं देवगुरु बृहस्पति भी 31 दिसंबर से मेष राशि में सीधी चाल चलेंगे यानी मार्गी होंगे, जिसका फायदा भी आपको मिलेगा.
- कर्क राशि वार्षिक राशिफल 2024 (Cancer): नए साल 2024 में कर्क राशि वालों का जीवन खुशियों से भरा रहेगा. आर्थिक स्थिति भी बीते वर्ष की तुलना में बेहतर होगी और इस वर्ष आप वाहन या मकान की खरीदारी कर सकते हैं. वहीं देव गुरु बृहस्पति की कृपा भी आपको मिलेगी जिससे जीवन में सुख-समृद्धि, विलासिता, प्रेम और भौतिक संपदा रहेगी.
- तुला राशि वार्षिक राशिफल (Libra): तुला राशि वाले लोगों के लिए नया साल 2024 खुशियों भरा रहेगा. खासकर शिक्षा और करियर के लिहाज से साल बेहतर साबित होगा. परिवार और पार्टनर के साथ संबंधों में मजबूती आएगी. वहीं गुरु की कृपा से सारे अधूरे काम वर्ष की शुरुआत में ही पूरे हो जाएंगे.
- वृश्चिक राशि वार्षिक राशिफल 2024 (Scorpio): वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए साल 2024 नई उम्मीदें लेकर आएगा और आपको कई उपलब्धियां हासिल होंगी. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा और थोड़ी मेहनत भी बड़ी सफलता दिलाएगी. वहीं गुरु के मार्गी होने से आपको नौकरी-व्यापार में तरक्की मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Mithun January Rashifal 2024: मिथुन राशि के लिए सुखद रहेगा साल का पहला महीना, जानें जनवरी का मासिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.