Lucky Zodiac Sign: वृषभ राशि वालों का अच्छा समय कब आएगा? इस प्रश्न का उत्तर जाननें के लिए यहां करें क्लिक
2022 Lucky Zodiac Sign : वृषभ राशि वालों के लिए आने वाला समय कैसा रहेगा, लाभ होगी या हानि, इन सभी प्रश्नों का उत्तर जाननें के लिए आइए जानते हैं वृषभ राशिफल.
2022 Lucky Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र में वृषभ राशि को एक महत्वपूर्ण राशि माना गया है. राशि चक्र के अनुसार वृषभ राशि का स्थान दूसरा है. वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं. शुक्र ग्रह को कलियुग में एक प्रभावी ग्रह माना गया है, इस ग्रह का संबंध हमारे सुखों से हैं. ये लव, रोमांस, लग्जरी लाइफ, समृद्धि और विदेश गमन का भी कारक है.
वृषभ राशि वालों का अच्छा समय कब आएगा? (Taurus Good Days Calendar)
वृषभ राशि वालों के लिए ये साल यानि 2022 बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रही है. इस वर्ष आपकी राशि से राहु का प्रभाव दूर हो चुका है. बीते 12 अप्रैल 2022 को राहु आपकी राशि को छोड़ चुके हैं. इसलिए कहा जा सकता है कि वृषभ राशि वालों का अच्छा समय आरंभ हो चुका है. जिन कार्यों में आप बाधा या परेशानी का सामना कर रहे थे, वे अब धीरे-धीरे दूर होना आरंभ हो चुकी हैं.
वृषभ राशि 2022 (Taurus in Hindi)
ये साल वृषभ राशि वालों के लिए लकी साबित होने वाला है. आने वाले दिनों में वृषभ राशि वालों को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने के आसार बनेंगे. जॉब में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा. ऑफिस में आपको विशेष सम्मान प्राप्त होगा. मित्र और परिवार वालों का भरपूर साथ मिलेगा. इस साल आप धन का संचय कर पाने में सफल रहेंगे. सैलरी में बढ़ोतरी के भी प्रबल आसार बन रहे हैं. कुछ बुरी आदतों के कारण सफलता में बाधा आ सकती हैं, यदि इन्हें दूर करने का प्रयास करते हैं तो सफलता में चारचांद लग सकते हैं. जो लोग सरकारी सेवाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए भी आने वाला समय अच्छा है. विदेश यात्रा के भी अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.