Lunar Eclipse 2021: साल का दूसरा चंद्रग्रहण कब? जानिए किस राशि के लोग होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित
Lunar Eclipse 2021 Date: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 19 नवंबर को है. इस दिन साल 2021 का दूसरा चंद्रग्रहण लगेगा. आइए जानें इसका प्रभाव किस राशि पर पड़ेगा.
Lunar Eclipse 2021 Effect: ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के मुताबिक, साल 2021 का दूसरा चंद्रग्रहण 19 नवंबर को लगेगा. इस चंद्रग्रहण की खास बात यह है कि यह चंद्रग्रहण वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा जोकि एक आंशिक चंद्रग्रहण होगा. यह चंद्रग्रहण 19 नवंबर 2021 को पूर्वाह्न 11.34 बजे से शुरू होकर यह शाम 05.33 बजे समाप्त होगा.
कैसे लगता है चंद्रग्रहण? (Lunar Eclipse)
वैज्ञानिकों के अनुसार, चंद्रग्रहण एक खगोलीय घटना होती है. जब पृथ्वी, सूर्य और चांद के बीच आ जाती है. तो सूर्य का प्रकाश चंद्रमा पर नहीं पड़ता है. इस अवस्था को चंद्र ग्रहण कहते हैं.
कहां दिखाई देगा साल का दूसरा चंद्रग्रहण?
साल 2021 का दूसरा चंद्र ग्रहण भारत समेत यूरोप और एशिया के अधिकांश हिस्सों में ऑस्ट्रेलिया, उत्तर-पश्चिम अफ्रीका, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, प्रशांत महासागर में दिखाई देगा. हालांकि भारत में यह चंद्रग्रहण उपच्छाया ग्रहण के रूप में दिखाई देगा. इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.
किस राशि पर पड़ेगा चंद्रग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव
हिंदू पंचांग के मुताबिक़, यह चंद्रग्रहण विक्रम संवत 2078 में कार्तिक माह की पूर्णिमा अर्थात 19 नवंबर 2021 को वृषभ राशि और कृत्तिका नक्षत्र में लगेगा और इस चंद्रग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव भी वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में जन्मे लोगों पर पड़ेगा.
इसलिए वृषभ राशि के जातकों को चंद्रग्रहण के दौरान अधिक सावधान रहना चाहिए. इन्हें किसी भी तरह के वाद विवाद में फंसने की जरूरत नहीं है. लड़ाई झगड़ा होने या चोट चपेट लगने के आसार रहेंगे.
यह भी पढ़ें:-