Lunar Eclipses 2020: चंद्र ग्रहण पंचांग के अनुसार 30 नवंबर 2020 को लगने जा रहा है. ये साल का अंतिम चंद्र है. साल का अंतिम चंद्र ग्रहण के कारण ये विशेष है. इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है. साल का आखिरी चंद्रग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा.


सूतक काल
सूतक काल को खराब समय माना गया है. जब पूर्ण ग्रहण लगता है तो सूतक काल का विशेष ध्यान रखना चाहिए और सभी नियमों का पालन करना चाहिए. चंद्र ग्रहण जब लगता है तो ग्रहण से 9 घंटे पूर्व सूतक काल आरंभ होता है. सूतक काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है.


30 नवंबर को लगेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण
30 नवंबर को साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्रग्रहण एक उपछाया चंद्रग्रहण माना जा रहा है. उपछाया ग्रहण होने के कारण इसमें सूतक काल मान्य नहीं होगा. कुछ मामलों में सूतक काल के नियमों को पालन करने की बात कही जाती है. लेकिन उपछाया चंद्र ग्रहण में सूतक काल के नियमों के पालन की बाध्यता नहीं होती है.


चंद्रग्रहण की तिथि और समय
ग्रहण का प्रारम्भ: 30 नवंबर 2020 की दोपहर 1:04 बजे
ग्रहण का मध्यकाल: 30 नवंबर 2020 की दोपहर 3:13 बजे
ग्रहण समाप्त: 30 नवंबर 2020 की शाम 5:22 बजे


चंद्र ग्रहण में न करें ये काम
चंद्र ग्रहण के समय कुछ कार्य नहीं करने चाहिए. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय भोजन नहीं करना चाहिए. वहीं घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. यात्रा आदि से भी बचना चाहिए.


इन बातों का रखें ध्यान
चंद्र ग्रहण के समय भगवान का स्मरण करना चाहिए. चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा पीड़ित हो जाता है. ग्रहण के समय ऐसी तरंगे और ऊर्जा निकलती है जो गलत प्रभाव डालती है इस कारण ग्रहण के समय घर पर ही रहना चाहिए.


Rashifal: 20 नवंबर को होने जा रहा है बड़ा राशि परिवर्तन, गुरु और शनि आ रहे हैं एक साथ, इन राशियों को होगा बड़ा फायदा