Maa Lakshmi Mantra: इन मंत्रों के जाप से शीघ्र प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी, धन-दौलत से भर देती हैं घर
Goddess Lakshmi Mantra: लक्ष्मी मां को खुश करने उपायों में मंत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है. नियमपूर्वक इन मंत्रों के जाप से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं.
![Maa Lakshmi Mantra: इन मंत्रों के जाप से शीघ्र प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी, धन-दौलत से भर देती हैं घर Maa Lakshmi Mantra Benefits Rules Know How To Please Goddess Lakshmi Maa Lakshmi Mantra: इन मंत्रों के जाप से शीघ्र प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी, धन-दौलत से भर देती हैं घर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/21/ca1cebe8cfae1197b638ff8ac5b86de61689919385443343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maa Lakshmi: मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. माता लक्ष्मी धन, संपदा, वैभव और संपन्नता प्रदान करती हैं. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. माना जाता है कि कुछ मंत्रों के जाप से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं. लक्ष्मी जी प्रसन्न हों तो व्यक्ति को कभी भी धन संबधी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का श्रद्धा पूर्वक पूजन करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है. आइए जानते हैं कि किन मंत्रों के जाप से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का मंत्र
ऊँ महालक्ष्म्यै नमो नमः । ऊँ विष्णुप्रियायै नमो नमः ।।
ऊँ धनप्रदायै नमो नमः । ऊँ विश्वजन्नयै नमो नमः ।।
मां लक्ष्मी का बीज मंत्र
ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।।
यह मां लक्ष्मी का बीज मंत्र है. मां का आशीर्वाद पाने के लिए इस बीज मंत्र का जाप कमल गट्टे की माला से करना चाहिए.
श्री लक्ष्मी महामंत्र
ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
मां लक्ष्मी का यह महामंत्र धन, ऐश्वर्य और सौभाग्य की प्राप्ति कराता है. इस मंत्र का जाप शुक्रवार के दिन 108 बार करना चाहिए. इस मंत्र के जाप के समय तिल के तेल का दिया जलाना विशेष लाभकारी होता है.
धन की समस्या दूर करता है ये मंत्र
ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।।
मां लक्ष्मी धन की देवी हैं. अगर आप किसी आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं या फिर किसी तरह के कर्ज में फंसे हैं तो मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप जरूर करें.
सुख-समृद्धि दिलाता है मां का ये मंत्र
या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥
मां लक्ष्मी के मंत्र जाप के नियम
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इस मंत्र का जाप करने के साथ मां को इत्र और सुंधित पदार्थ अर्पित से घर में खुशहाली आती है. इन मंत्रों के जाप के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पूजा आसन पर बैठ कर जाप शुरू करें. मां लक्ष्मी के ये मंत्र सभी संकटों से मुक्ति दिलाते हैं. नियमित रूप से इनके जाप से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है.
ये भी पढ़ें
18 अक्टूबर से इन 6 राशियों के शुरू होंगे मुश्किल भरे दिन, आएंगी ढेर सारी चुनौतियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)