Maa Lakshmi: जिन लोगों में होती हैं ये 4 खराब आदतें, उनसे हमेशा दूर रहती हैं मां लक्ष्मी, घर में आती है दरिद्रता
Lakshmi Pujan: मां लक्ष्मी जिन लोगों से प्रसन्न रहती हैं उन पर हमेशा अपनी कृपा बरसाती हैं. वहीं जिन लोगों से मां अप्रसन्न रहती हैं उनसे वो हमेशा दूर रहती हैं. ऐसे लोगों के घर दरिद्रता बनी रहती है.

Astro Tips: हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. मां लक्ष्मी जिस पर प्रसन्न हो जाएं, उसकी जिंदगी में कभी सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती है. उसका घर धन-दौलत से भरा रहता है. यही वजह है कि लोग तरह-तरह से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का प्रयास करते है.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मां लक्ष्मी को लोगों से अप्रसन्न भी रहती हैं जिसकी वजह से उनके घर में दरिद्रता आती है. आइए जानते हैं कि वो कौन सी आदतें हैं जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में कभी भी उनका वास नहीं होता है. अगर आप में भी ये आदते हैं तो इसे जल्द से जल्द दूर कर लें.
गंदे-मैले कपड़े पहनने वाले लोग
जो लोग हमेशा गंदगी में रहते हैं और हमेशा मैले कपड़े पहने रहते हैं, उनसे मां लक्ष्मी रूठी रहती हैं. ऐसे लोगों को ना सिर्फ आर्थिक नुकसान होता है बल्कि ये लोग शारीरिक रूप से भी कई दिक्कतों का सामना करते हैं. ऐसे लोग अक्सर ही बीमार रहते हैं. इन लोगों के पास कभी धन नहीं टिकता और ये लोग जल्द ही कंगाल हो जाते हैं.
अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले
कई लोगों को बात-बात में अपशब्दों का इस्तेमाल करने की आदत होती है. ऐसे लोग बड़े-बुजुर्गों का सम्मान नहीं करते और खुद पर उनका नियंत्रण भी नहीं रहता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ऐसे अवगुण वालों में मां लक्ष्मी हमेशा उससे दूर-दूर रहती हैं. ऐसे लोगों को समाज में कभी सम्मान नहीं मिलता है.
देर तक सोने वाले लोग
जो लोग स्वभाव से आलसी होते हैं और सुबह बहुत देर तक सोते हैं, उन्हें कभी भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद नहीं मिलता है. ऐसे लोगों की आमदनी कम और खर्चे ज्यादा रहते हैं. इन लोगों के हाथ में धन कभी भी टिक कर नहीं रहता है और ये लोग हमेशा आर्थिक तंगी झेलते हैं.
सुबह-शाम दीपक न जलाने वाले
हिंदू धर्म में दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि जो लोग घर के मंदिर में सुबह-शाम दीपक जलाते हैं, वहां पर मां लक्ष्मी हमेशा रहती हैं. जो लोग अपने घर में एक समय भी दीपक नहीं जलाते हैं उन लोगों को कभी भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद नहीं मिलता है.
ये भी पढ़ें
पितृदोष से लेकर कालसर्प दूर करता है कपूर, जानें इसके अचूक टोटके
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

