Magh Maas 2023: माघ माह में करें ये उपाय, पापों से मिलेगी मुक्ति, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
Magh Month Upay 2023: शास्त्रों में माघ मास का विशेष महत्व बताया गया है. इस माह में किए धार्मिक कार्य से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं. जानते हैं इसके बारे में.
Magh Month Upay: पंचांग के अनुसार पौष मास शुक्रवार, 06 जनवरी 2023 तक रहेगा और इसके बाद 7 जनवरी 2023 से माघ मास की शुरुआत हो जाएगी. माघ मास 05 फरवरी 2023 को समाप्त होगा. व्रत-त्योहार के लिहाज से माघ का महीना बहुत खास माना जाता है.
माघ में किए गए पूजा-पाठ और दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. मान्यताओं के अनुसार माघ में किए धार्मिक कार्य से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं. इस माह तिल का दान करना भी बहुत लाभकारी माना जाता है. माघ माह में किए गए कुछ उपाय पापों से मुक्ति दिलाते हैं. इन्हें करने से आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
माघ मास में करे ये उपाय
- माघ मास में सूर्य की पूजा करना बेहद लाभकारी माना जाता है. ऐसे में, जीवन के सभी पापों से मुक्ति पाने के लिए प्रात: स्नान के बाद सूर्य के मंत्रों का उच्चारण करते हुए सूर्य को जल देना चाहिए.
- इस माह श्रीहरि विष्णु की पूजा के अलावा भगवान शिव की पूजा का भी विशेष महत्व है. माघ मास में हर रोज़ जल में गंगाजल डालकर शिव जी का जलाभिषेक करना चाहिए.
- माघ मास में गुड़, तिल और कंबल का दान बेहद फलदायी माना जाता है. मान्यताओं के मुताबिक ऐसा करने से हर तरह के रोग दूर होते हैं.
- संतान प्राप्ति के लिए भी इस माह का विशेष महत्व है. माघ महीने में संतान प्राप्ति व संतान की सुख-समृद्धि के लिए संतान गोपाल की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए.
- माघ माह के हर शनिवार के दिन काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दान करना चाहिए. इस उपाय से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.
ये भी पढ़ें
नए साल में करें नमक के ये टोटके, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.