Magh 2022 : माघ मास का समापन, इस दिन सुख-शांति के लिए भगवत भजन, क्या करना रहेगा लाभकारी
Magh 2022 : वृष राशि वाले माघ पूर्णिमा को मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का न छोड़े मौका. जानिए कौन से उपाय जीवन में करते हैं परेशानियों को कम.

Magh 2022 : माघ पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रह सिंह राशि में और ग्रहों के राजा सूर्य कुंभ राशि में होते हैं. जिसे ग्रहों की सम सप्तक स्थिति भी कहते हैं. माघी पूर्णिमा एक पावन त्यौहार है. यह वर्ष की सभी बड़ी पूर्णिमाओं में से एक होती है. इस दिन सभी ग्रहों का विशेषकर सूर्य और चंद्र का बारहों राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ता है, जिसके सकारात्मक प्रभाव जहां जीवन को खुशियों से भर देते हैं वहीं नकारात्मक प्रभाव समस्याएं उत्पन्न करते हैं. इन ग्रहों की नकारात्मकता से बचने के लिए यदि राशि अनुसार कुछ उपाय कर लिए जाएं तो भविष्य में आने वाली अनेक परेशानियां दूर हो सकती हैं. वर्ष 2022 में माघ पूर्णिमा 16 फरवरी बुधवार को है, अतः आइए जानते हैं राशिनुसार किन उपायों को करने से जीवन खुशहाली और सफलता की ओर अग्रसित होगा.
मेष : मेष राशि वाले माघ पूर्णिमा के दिन भगवान शिव का अभिषेक गन्ने के रस से करें. इस दिन मसूर की दाल काले पत्थर के शिवलिंग पर अर्पित करें, इससे आर्थिक समृद्धि, सुख-शांति, धन-संपत्ति की प्राप्ति और कर्ज से मुक्ति मिलती है.
वृष : माघ पूर्णिमा के दिन वृष राशि वालों को मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मखाने की खीर का भोग लगाना चाहिए. लक्ष्मी माता को लाल गुलाब का पुष्प अर्पित करना चाहिए, इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी. आर्थिक संपन्नता आएगी और जीवन में आ रही परेशानियों का नाश होगा.
मिथुन : मिथुन राशि वालों को जीवन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए माघ पूर्णिमा के दिन सुबह नहाने के जल में काले तिल डालकर स्नान करना चाहिए. गायों तो हरा चारा खिलाएं और भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करना शुभ रहेगा.
कर्क : माघ पूर्णिमा के दिन कर्क राशि के लोग भगवान शिव का अभिषेक केसर के दूध से करें. स्वयं केसर का तिलक लगाएं, इससे समस्याओं का समाधान होगा और साथ ही आर्थिक संकटों से भी मुक्ति मिलेगी.
सिंह : सिंह राशि वाले इस दिन अपनी राशि के स्वामी की पूजा अर्चना करें. उन्हें अर्घ्य दें तथा प्रणाम करें, इससे जीवन में आ रही समस्याओं से निपटने का रास्ता निकलेगा. क्षमतानुसार जरूरतमंद को अन्न दान करना भी एक अच्छा उपाय है.
कन्या : कन्या राशि वाले अपनी समस्याओं को समाप्त के लिए माघ पूर्णिमा के दिन तिल से बनी मिठाई को प्रसाद के रूप में बांटे. साथ ही भगवान गणेश जी के मंदिर में हरी सब्जी का दान दें.
तुला : तुला राशि के व्यक्ति जीवन से परेशानियों के निवारण के लिए जरूरतमंदों को गेहूं, गुड़ और चावल का दान दें, इससे जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की बढ़ोत्तरी होगी.
वृश्चिक : वृश्चिक राशि वालों को इस शिव जी की पूजा-अर्चना करना शुभ फलदायी होता है. शिवजी का अभिषेक कच्चे दूध से करें और गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं.
धनु : माघ पूर्णिमा के दिन शिवजी का अभिषेक शहद से करें. मां पार्वती को हल्दी-कुमकुम अर्पित करें सारी समस्याएं दूर होंगी, इससे जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति भी होगी.
मकर : इस राशि के लोगों को माघी पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का दर्शन करना चाहिए. गरीबों, जरूरतमंदों को भोजन करवाएं. किसी जरूरतमंद दिव्यांग को सवा किलो चने का दान करें.
कुंभ : कुंभ राशि के लोग माघ पूर्णिमा के दिन हनुमान मंदिर में लाल कपड़े की तिकोनी ध्वजा शिखर पर लगवाएं, ऐसा करने से आर्थिक संकटों का हल मिलेगा और सभी ओर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे.
मीन : माघ पूर्णिमा के दिन मीन राशि के लोग पीले फलों का दान करें. केले के पेड़ की पूजा करें. पीली दालों से बनी मिठाई का भोग लगाएं. इससे जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर होती है और सुख-शांति की प्राप्ति होती है.
कुंभ राशि वालों को सूर्य के राशि परिवर्तन में किन बातों का रखना होगा ध्यान
मीन राशि वालों को सूर्य का परिवर्तन दे सकता है आर्थिक झटका, खर्चों की लिस्ट रखनी होगी छोटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

