Magh Purnima Kaam: 5 फरवरी यानी आज माघ पूर्णिमा मनाई जा रही है. सभी पूर्णिमाओं में माघ पूर्णिमा सबसे खास मानी जाती है. शास्त्रों में माघ मास की पूर्णिमा को विशेष फलदायी माना गया है. आज के दिन स्नान-दान का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि माघ महीने में पूर्णिमा तिथि को देवी-देवता स्वयं पृथ्वी पर उतरते हैं और पवित्र नदी गंगा में स्नान करते हैं.


माना जाता है कि माघ पूर्णिमा के दिन किए गए उपायों से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. वहीं कुछ ऐसे काम भी हैं जो इस दिन नहीं करने चाहिए क्योंकि इन काम को करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और घर में दरिद्रता आती है. आइए जानते हैं कि माघ पूर्णिमा के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए.


माघ पूर्णिमा पर नहीं करने चाहिए ये काम



  • माघ पूर्णिमा के दिन देर तक सोते ना रहें. आज के दिन देर तक सोने से जीवन में दुर्भाग्य आता है. इसलिए आज जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए. अगर आप किसी पवित्र नदी या जलाशय में स्नान करने नहीं जा सकते तो घर पर ही नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर नहा लें.

  • आज के दिन भूलकर भी घर को गंदा नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता आती है और धन की देवी मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं.

  • माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु से जुड़े पीपल, हरऋंगार, आंवला, तुलसी और केले के पेड़ को किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचानी चाहिए. आज के दिन इनके पत्ते तोड़ने से भी बचें. ये सभी पेड़ देवताओं के प्रिय माने जाते हैं. इन्हें नुकसान पहुंचाने से देव गण अप्रसन्न हो जाते हैं. 

  • माघ पूर्णिमा के दिन किसी भी प्रकार के तामसिक भोजन से खुद को दूर रखें. आज के दिन लहसुन, प्याज का सेवन भी निषेध माना गया है. माघ पूर्णिमा के दिन खुद को सात्विक भोजन से दूर रखें.

  • मान्यताओं के अनुसार पूर्णिमा के दिन चंद्रमा का प्रभाव काफी तेज रहता है. इसकी वजह से इंसान ज्यादा उत्तेजित और भावुक होता है. इसलिए इस दिन क्रोध करने से बचना चाहिए. 

  • आज के दिन खराब आचरण ना करें. ना ही किसी को अपशब्द कहें और ना ही किसी की भी निंदा करें क्योंकि ऐसा करने से दोष लगता है. माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी रूठकर हमेशा के लिए घर से चली जाती हैं. 

  • पूर्णिमा के दिन घर में किसी प्रकार के लड़ाई- झगड़े और अपसी कलह से बचना चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है. आज का दिन प्रभु भक्ति में शांतिपूर्वक निकालना चाहिए.


ये भी पढ़ें


माघ पूर्णिमा पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.