Magha Purnima 2024: आज माघ पूर्णिमा पर राशि अनुसार करें दान, खुल जाएगा किस्मत का ताला
Magh Purnima Daan 2024: माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. इस दिन जप-तप करना बहुत पुण्यकारी माना जाता है. इस दिन राशि के अनुसार कुछ चीजों का दान करना शुभ माना जाता है.
Magha Purnima Daan: 24 फरवरी यानी आज माघ पूर्णिमा है. यह माघ मास का अंतिम दिन होता है. माघ पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा भी कहा जाता है. आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व होता है. इस दिन दान करना भी बहुत पुण्यकारी माना जाता है. आज के दिन राशि के अनुसार कुछ चीजों का दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. इन चीजों के दान से बंद किस्मत का ताला खुल जाता है. जानते हैं इसके बारे में.
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के लोगों को आज के दिन स्नान-ध्यान के बाद विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए. इन लोगों को माघ पूर्णिमा के दिन लाल वस्त्र,लाल चंदन और लाल मसूर का दान करना चाहिए. इससे सुखी काया वरदान मिलता है.
वृषभ राशि (Taurus)
आज माघी पूर्णिमा के दिन वृषभ राशि के जातकों को खीर का दान करना चाहिए. इसका दान करना आपके लिए अति उत्तम रहेगा. रात में सफेद फूलों से चंद्रमा की पूजा करना आपके लिए शुभ रहेगा. इससे आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे.
मिथुन राशि (Gemini)
इस राशि के लोगों को माघ पूर्णिमा के दिन हरे मूंग और हरे वस्त्र का दान करना चाहिए. मां लक्ष्मी की कृपा से आपके धन की सारी समस्या दूर हो जाएगी और आपके सौभाग्य में वृद्धि होगी. इस उपाय को करने से बंद किस्मत खुल जाती है.
कर्क राशि (Cancer)
आज माघी पूर्णिमा पर कर्क राशि के जातकों को ब्राह्मणों को आटा और गुड़ का दान करना चाहिए. इन चीजों का दान करना आपके लिए बेहद शुभ रहेगा. इससे नौकरी के साथ-साथ कारोबर में भी तरक्की के योग बनते हैं.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों को माघ पूर्णिमा के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को केसर युक्त पदार्थ जैसे केसर भात या किसी मिठाई का दान करना चाहिए. इससे विवाह संबंधी परेशानियां दूर होती हैं. इस उपाय को करने से भाग्य चमकता है.
कन्या राशि (Virgo)
माघ पूर्णिमा पर कन्या राशि के लोगों को रात्रि के समय देवी लक्ष्मी को सिंघाड़े और नारियल का भोग लगाना चाहिए. इस दिन आपको बताशे का दान करना चाहिए. मां लक्ष्मी की कृपा से आपकी सारी आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों को आज के दिन सफेद-काले वस्त्र का दान करना चाहिए. आपके लिए घी या तेल का दान करना भी शुभ रहेगा. इससे तरक्की के योग बनते हैं. वैवाहिक जीवन सुखी रहता है और पति-पत्नी के बीच का तनाव दूर होता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के लोगों को माघ पूर्णिमा के दिन मूंगा, लाल कपड़ा, लाल वस्त्र, दही और तिल दान करना चाहिए. इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. इन चीजों के दान से मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है.
धनु राशि (Sagittarius)
माघ पूर्णिमा के दिन धनु राशि के जातकों को स्नान और पूजा-पाठ के बाद सवा किलो चने की दाल और 7 पीले फूलों का दान करना चाहिए. इससे कार्यों में आरी अड़चनें दूर होती हैं. इन चीजों के दान से शीघ्र विवाह के भी योग बनते हैं.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वालों को माघ पूर्णिमा पूजा-पाठ के बाद गरीबों में पूड़ियां बांटनी चाहिए. इससे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक संकट दूर होता है. आज के दिन इन चीजों के दान से बंद किस्मत का ताला खुल जाता है.
कुंभ राशि (Aquarius)
माघ पूर्णिमा पर कुंभ राशि के लोगों की भगवान विष्णु की तिल से पूजा करनी चाहिए. इस दिन आपके लिए काले कपड़े में काला तिल बांधकर दान करना शुभ रहेगा. आज के दिन इन चीजों का दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है.
मीन राशि (Pisces)
माघ पूर्णिमा पर मीन राशि वालों को पीली चीजें,पुस्तक,शहद, या फिर लाल वस्त्रों का दान करना चाहिए. आज के दिन इन चीजों के दान से करियर में तरक्की के योग बनते हैं और कार्यों में सफलता मिलती है.
ये भी पढ़ें
जिंदगी बदलनी है तो आज ही अपना लें ये 5 अच्छी आदतें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.